दरभंगा। प्रखंड मुख्यालय, हनुमाननगर में पंचायत चुनाव 2021 से संबंधित पंचोभ पंचायत के मुखिया प्रत्याशियों के साथ, अनुमंडल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई।
समीक्षात्मक बैठक में प्रत्याशियों की ओर से बारी-बारी से अपना पक्ष रखा। प्रत्याशियों ने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन 2016 में पंचोभ पंचायत में मतदान के दो दिन पूर्व कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था, इसका प्रतिशोध एवं तनाव इस पंचायत चुनाव पर भी नहीं आ जाए, इसलिए पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस गश्ती तेज करवाई जाए, जिससे कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न हो।
असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाय तथा विधि व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण महौल में व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों, प्रत्याशियों अथवा उनके समर्थकों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाय, जिससे कि सामाजिक सौहार्द कायम रहे तथा मतदाता निर्भिकता पूर्वक मताधिकार का उपयोग कर सके।
प्रत्याशियों का पक्ष सुनने के पश्चात अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर दरभंगा के द्वारा निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष विशनपुर को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त एवं भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव कराने से संबंधित कई दिशा -निर्देश दिए तथा पंचायत चुनाव से संबंधित राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं आदर्श आचार संहिता से संबंधित नियमों का अक्षरशः पालन कराने का निर्देश दिए।
थानाध्यक्ष विशनपुर को निर्देश दिया गया कि पुलिस गश्ती के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। विधि व्यवस्था, शांति व्यवस्था भंग करने, जातीय मतभेद फैलाने एंव समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले प्रत्याशियों व उनके समर्थकों एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए बाउण्ड – डाउन किया जाय।
आदर्श आचार संहिता के संबंध में जॉचोपरान्त संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी गई। सभी प्रत्याशियों को भी निदेश दिया गया की शांतिपूर्ण महौल बनाने में पूर्ण सहयोग करें , तथा विधि व्यवस्था एवं शांतिभंग होने की आशांका से संबंधित जानकारी तुरंत निर्वाची पदाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष को दें।
बैठक में स्पर्श गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर दरभंगा के साथ अभिषेक पलासिया, सहायक समाहर्त्ता, दरभंगा, गंगा सागर सिंह, निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, हनुमाननगर, कैलाश चौधरी, अंचल अधिकारी, हनुमाननगर, रंधीर कुमार, थानाध्यक्ष विशनपुर एवं पंचोभ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रामाशंकर चौधरी, राहुल पासवान, मुकुन्द चौधरी, चन्द्रमणि, विकास विवेक चौधरी, राजीव चौधरी भाग लिए।