बगहा-बेतिया राष्ट्रीय पथ 727 स्थित डुमवलिया के समीप अपराधियों ने भारत फाइनेंस कम्पनी के कर्मी से हथियार के बल पर सोमवार को 1 लाख 25 हज़ार रुपया लूट लिया।
कर्मी का बयान ही चौकाने वाला है…पढ़िए पूरी खबर
वारदात के बाद दहशत का माहौल है। भारत फाइनेंस कर्मी संजर अली ने बताया कि बगहा की ओर से आ रहे थे तभी दो बाइक पर तीन सवार अपराधियों ने हथियार दिखाकर 1 लाख 25 हजार रुपया लूट लिया।
दिनदहाड़े नगर में हुई इस लूट ने पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद के नेतृत्व में पहुंची बगहा व पठखौली ओपी की पुलिस ने लूट के शिकार कर्मी से पूछताछ की और फिर शहर में लगे विभिन्न प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी को भी खंगाला।
जानकारी के अनुसार, अपराधी दो बाइक से थे, जिसमें एक अपाची और एक दूसरा बाइक था, जिसका पता नहीं चला। इसकी सूचना मैंने अपने भारत फाइनेंस औऱ पटखौली थाना को दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले के पड़ताल में जुटी है।
फाइनेंस कंपनी के कर्मी व बेतिया के सेखावन चुडिहारी टोला निवासी संजर अली ने बताया कि बगहा बाजार के शहरी इलाके से सोमवार को विभिन्न समूहों से उसने रुपये की वसूली की और राशि को लेकर वापस कार्यालय लौट रहा था। जैसे ही वह डुमवलिया मोड़ पर कार्यालय जाने के लिए मुख्य सड़क से उतरा, पीछे से दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उसपर पिस्टल तान दिया। इसके बाद डिक्की में रखे रुपये लूटकर स्टेशन चौक की ओर भाग निकले।
एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया
फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट हुई है। पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है साथ ही शहर में लगे विभिन्न प्रतिष्ठानों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार का कहना है
कर्मी का बयान ही चौकाने वाला है। उसका कहना है कि एक बाइक अपाची थी और दूसरा कौन सा बाइक था पता नहीं चला। साथ ही थानाध्यक्ष का यह भी कहना है कि पीड़ित यह तक नहीं बतला पा रहा है कि किस तरह के लिबास में अपराधी थे। हालांकि पुलिस कई मुद्दों पर जांच कर रही है।