back to top
6 सितम्बर, 2024
spot_img

Jharkhand: धनबाद में नदी में जा गिरी बेकाबू कार, हादसे में एक ही परिवार के बच्चों और महिलाओं समेत 5 लोगों की मौके पर मौत

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

झारखंड (Jharkhand) के धनबाद में एक भीषण सड़क (Road accident in Dhanbad) हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार नदी में गिर गई। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई (5 People Dead)।

जान गंवाने वालों में 1 बच्चा, दो महिला समेत कुल 5 लोग शामिल हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़िए पूरी खबर

नबाद के एनएच-2 पर कौआबांध पुलिया के नजदीक मंगलवार सुबह करीब छह बजे भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई।

 

घटना गोविंदपुर थाना (Govindpur Police Station) क्षेत्र के हिंद होटल के पास की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार की देर रात एक कार रांची से धनबाद जा रही थी, कार की गति तेज होने की वजह से चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार नदी में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।

मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं। सभी स्विफ्ट डिजायर कार (JH-02 AM 0996) पर सवार होकर रामगढ़ से आसनसोल जा रहे थे। पुलिस ने पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है।

जानकारी के अनुसार, जानकारी के मुताबिक परिवार के सभी लोग रामगढ़ से आसनसोल जा रहे थे, इसी दरम्यान जैसे ही वाहन गोविंदपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड कालाडीह मोड़ पुलिया के पास पहुंची वैसे ही वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे खाई में जा गिरी। बताया जाता है वाहन की गति तेज होने का कारण ये घटना घटी. अभी तक जिन मृतकों की पहचान हुई है उनका नाम वसीम अकरम एवं शकील अख़्तर है।

यह भी पढ़िए : मुंगेर में बड़ा हादसा: छात्रों से भरे ऑटो को ट्रक ने मारा टक्कर, 4 की मौत, 6 जख्मी, आक्रोशित लोगों की आगजनी, ट्रक को फूंका

धनबाद के नजदीक गोविंदपुर में जीटी रोड ( एनएच-2) पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। काैआबांध पुलिया के नजदीक कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। इससे कार पर सवार पांच लोगों की माैके पर ही दर्दनाक माैत हो गई। मृतकों में दो पुरुष, दो महिला और एक बच्चा है। इनमें दो की पहचान हो पाई है। एक का नाम वसीम अकरम और दूसरा का शकील अख्तर है। आधार कार्ड के आधार पर दोनों की पहचान हुई। पुलिस ने हादसे में मृतकों के स्वजनों को सूचना दी है। उनके आने पर अन्य की पचहान होगी।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब छह बजे कौआबांध कलाडीह मोड़ के समीप एनएच- 2 पर बने पुल पर कार इतनी तेज गति में थी कि कार, पुलिया की रेलिंग को टच किए बगैर कार उछल कर पालाडीह जोड़िया (छोटी नदी) को पार कर दूसरी तरफ दीवार से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, धनबाद के नजदीक गोविंदपुर में जीटी रोड ( एनएच-2) पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। काैआबांध पुलिया के नजदीक कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। इससे कार पर सवार पांच लोगों की माैके पर ही दर्दनाक माैत हो गई। मृतकों में दो पुरुष, दो महिला और एक बच्चा है। इनमें दो की पहचान हो पाई है। एक का नाम वसीम अकरम और दूसरा का शकील अख्तर है। आधार कार्ड के आधार पर दोनों की पहचान हुई। पुलिस ने हादसे में मृतकों के स्वजनों को सूचना दी है। उनके आने पर अन्य की पचहान होगी।

यह भी पढ़िए : मुंगेर में बड़ा हादसा: छात्रों से भरे ऑटो को ट्रक ने मारा टक्कर, 4 की मौत, 6 जख्मी, आक्रोशित लोगों की आगजनी, ट्रक को फूंका

आधार कार्ड के आधार पर दो मृतकों की हुई पहचान

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कौआबांध कलाडीह मोड़ के समीप एनएच- 2 पर बने पुल पर मंगलवार की सुबह करीब सवा छह बजे हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक बच्चा, दो महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतक गाटोटांड, रामगढ़ के बताए जाते हैं। सभी स्विफ्ट डिजायर कार ( JH-02 AM 0996) पर सवार थे। रामगढ़ से आसनसोल जा रहे थे। आधार कार्ड के आधार पर दो मृतकों की पहचान हुई।

घटना के समय मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोविंदपुर थाना को दी। पुलिस ने सभी शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भिजवाया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से दो लोगों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि एक का नाम वसीम अकरम और दूसरा का नाम शकील अख्तर है। मृतक घाटोटांड, रामगढ़ के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि यह दुर्घटना तेज गति के कारण हुई है। कार का स्पीड मीटर 150 किलोमीटर पर लॉक मिला है। इससे मालूम पड़ता है कि घटना के वक्त कार की स्पीड 150 किमी/घंटा के आसपास रही होगी।

घटनास्थल पर ही हो गई थी सभी 5 लोगों की मौत

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और हाइड्रा की मदद से खाई से कार को निकाला गया। लेकिन कार में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हाल ही में झारखंड के लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहान नदी के पास एनएच 75 पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर हुई थी। हादसे में ट्रक पर सवार की मौत हो गई. उसकी पहचान चंदवा निवासी मजदूर राहुल भुइयां के रूप में हुई थी, जबकि बस पर सवार लगभग 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चालक की लापरवाही की वजह से हुआ हादसा

हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को रिम्स रेफर किया गया था. वहीं दुर्घटना में बचे यात्रियों के मुताबिक बस चालक की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ। यात्रियों ने आरोप लगाया कि बस चालक बस में आपत्तिजनक हरकत कर रहा था, इसी कारण ध्यान बंटने से भीषण हादसा हुआ।

जरूर पढ़ें

Darbhanga RJD के एक युग का अंत…3 बार के MLA कद्दावर नेता हरिनंदन यादव नहीं रहे

राजद के कद्दावर नेता हरिनंदन यादव नहीं रहे। 75 वर्षीय पूर्व विधायक हरिनंदन यादव...

Bihar Elections का चुनावी कांव-कांव | —धृतराष्ट्र्र, चाल-चरित्र और डर Manoranjan Thakur के साथ

कौन जीतेगा, क्या होगा, शब्दों की तीखी टोन, बवाल, हमला, टकराव, घमासान, खुलासा। खबर...

Darbhanga… वालों आ गई काम की खबर। 30 साल बाद घर वापसी! जमीन-जायदाद से जुड़े काम-अब होंगे फटाफट

दरभंगा की काम की खबर। कटहलबाड़ी के लोगों को बड़ी राहत! अब यहीं मिलेंगी...

Darbhanga Big News: 10 सितंबर से होगा Darbhanga में 38 पुलों का निर्माण, 3,688 करोड़ और 704 पुल, बदलेंगी गांवों की तस्वीर

बिहार में बनने जा रहे 704 नए पुल! 10 सितंबर से बदल जाएगी गांवों...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें