back to top
23 नवम्बर, 2024
spot_img

Vaishali News : शराब माफिया से सांठगांठ और आय से ज्यादा संपत्ति में लालगंज के थानेदार चंद्रभूषण शुक्ला के ठिकानों पर EOU की रेड, पढ़िए पूरी खबर

spot_img
spot_img
spot_img

स वक्त की एक बड़ी खबर वैशाली से आ रही है, जहां लालगंज थाने के SHO पर  EOU का शिकंजा कस गया है।  थानेदार के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बुधवार को छापेमारी की है।

 

लालगंज थानाप्रभारी चंद्रभूषण शुक्ला के ठिकानों पर बुधवार को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने छापेमारी की। शुक्ला के लालगंज थाना स्थित कार्यालय सहित आवास और सिवान व छपरा में भी छापेमारी की जा रही है। उनपर यह कार्रवाई अवैध शराब में संलिप्तता के आरोप में की जा रही है।

वैशाली जिले के लालगंज थानेदार चंद्र भूषण शुक्ला के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई छापेमारी कर रही है। थानेदार के खिलाफ 30 नवंबर को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

थानेदार की काली कमाई को लेकर लालगंज थाना परिसर और आवास, छपरा शहर स्थित आवास, सिवान के रघुनाथपुर स्थित पैतृक मकान की तलाशी ली गई है। वहीं थानेदार से अधिकारियों ने बंद कमरे में पूछताछ की है। अवैध शराब कारोबार में संलिप्तता के आरोप में वैशाली के लालगंज के थानेदार चंद्र भूषण शुक्ला के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने रेड डाली है।

ईओयू की टीम थानेदार के तीन ठिकानों पर छापामारी कर रही है। ये थानेदार हैं चंद्रभूषण शुक्ला जो फिलहाल वैशाली के लालगंज थाने में तैनात हैं।  आर्थिक अपराध इकाई उनके सरकारी आवास पर छापेमारी कर रही है। चंद्रभूषण शुक्ला पर अवैध शराब के कारोबार में संलिप्तता के आरोप है। बताया जा रहा है कि माफिया से सांठगांठ करके चंद्रभूषण शराब का कारोबार करते हैं और इस धंधे से काफी कमाई की है।

थानाध्यक्ष पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। लालगंज थानेदार के खिलाफ 30 नवंबर को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।इसके बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद 3 ठिकानों पर बुधवार सुबह से ही छापेमारी चल रही है। लालगंज थाना परिसर स्थित आवास और कार्यालय, छपरा शहर में  स्थित आवास और सिवान के रघुनाथपुर स्थित पैतृक मकान पर रेड किया गया है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम इन तीनो ठिकानों की तलाशी ले रही है।

जानकारी मिल रही है कि आरोपी थानाध्यक्ष चंद्रभूषण शुक्ला लालगंज में ही हैं और फिलहाल ईओयू की कस्टडी में हैं। बंद कमरे में थानाध्यक्ष से पूछ ताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में एसटीएफ की टीम ईओयू का सहयोग कर रही है। सुरक्षा के लिए जिला बल को भी लगाया गया है। तीनो ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। ईओयु के अधिकारी फिलहाल कुछ बताने को तैयार नही हैं।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -