back to top
29 जुलाई, 2024
spot_img

Latest Cricket News – IPL 2022: KL Rahul Not Retain: केएल राहुल को पंजाब किंग्स ने क्यों नहीं किया रिटेन? खुल गया राज, पढ़िए पूरी खबर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

पंजाब किंग्स ने आईपीएल-2022 के लिए पिछले सीजन में अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं किया। इस बारे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने बताया कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करना चाहती थी, लेकिन वह मेगा ऑक्शन में जाना चाहते थे। इस तरह पंजाब ने दो खिलाड़ियों मयंक अग्रवाल (12 करोड़, 14 करोड़ पर्स से कटेंगे) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़) को रिटेन किया है।

 

कुंबले ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करते हुए कहा- बिल्कुल हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती केएल राहुल थे। हम उन्हें रिटेन करना चाहते थे। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें दो सीजन तक कप्तान बनाए रखा। वह टीम के प्रमुख खिलाड़ी थे, लेकिन हम उनके ऑक्शन में जाने के फैसले की सम्मान करते हैं। यह खिलाड़ी की इच्छा थी।

जानकारी के अनुसार, पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान केएल राहुल को आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है। पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है।

हालांकि केएल राहुल कप्तान के तौर पर कुछ खास नहीं कर पाए। वो पंजाब को अपनी कप्तानी में 2 सीजन में लीग स्टेज से आगे नहीं ले पाए। पंजाब किंग्स ने साल 2014 के बाद से कोई प्लेऑफ मैच नहीं खेला है।

पंजाब ने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया। वहीं अनकैप्ड अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ में रिटेन किया।  किसी भी अनकैप्ड प्लेयर को 4 करोड़ रुपये तक अनकैप्ड किया जा सकता है। मयंक की बात करें तो पंजाब उन्हें आईपीएल 2022 में अपना कप्तान बना सकती है। उन्होंने 2020 में 420 रन बनाए और इस साल 441 रन बनाए।

पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने बताया कि फ्रेंचाइजी केएल राहुल को अपने साथ जोड़े रखना चाहती थी, लेकिन उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और ये उनका अधिकार है। राहुल के आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में शामिल होने की संभावना कम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो आईपीएल में जुड़ने वाली नई टीम लखनऊ की अगुवाई कर सकते हैं। आईपीएल की दो नई फ्रेंचाइजी के पास नीलामी से पहले 3 खिलाड़ियों को चुनने का विकल्प है।

अनिल कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,’ जाहिर है कि हम उन्हें(केएल राहुल) को रिटेन करना चाहते थे। इसी वजह से हमने 2 साल पहले उन्हें कप्तान चुना। लेकिन उन्होंने नीलामी में जाने का फैसला किया। हम इसका सम्मान करते हैं। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। ये खिलाड़ी का विशेषाधिकार है।’ पंजाब किंग्स से जुड़ने के बाद राहुल ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। पिछले 4 सीजन में उन्होंने 659, 593, 670 और 626 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप भी जीती।

IPL 2022: देखें पूरी रिटेंशन लिस्ट, टीमों ने खर्च किए कितने पैसे और कितनी रकम है बाकी
रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट
सीएसके: रविंद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)
केकेआर: आंद्रे रसेल (12 करोड़, 16 करोड़ पर्स से कटेंगे), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़, 12 करोड़ पर्स से कटेंगे), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)
एसआरएच: केन विलियम्सन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)
एमआई: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कायरन पोलार्ड (6 करोड़)
आरसीबी: विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)
डीसी: ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़, 12 करोड़ पर्स से कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़, 8 करोड़ पर्स से कटेंगे), एनरिक नॉर्टजे (6.5 करोड़)
आरआर: संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)
पीबीकेएस: मयंक अग्रवाल (12 करोड़, 14 करोड़ पर्स से कटेंगे), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)

जरूर पढ़ें

Darbhanga में बनेगा अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान! Swimming Pool से Football Field तक –Darbhanga बनेगा Bihar का Sports Hub!

दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान के लिए केंद्र सरकार से विशेष पहल करने की...

विधायक Vs सचिव – किसकी भाषा ज़्यादा ‘टेढ़ी’? “जूता से मारेंगे”, “कोई डरने वाला नहीं”– ऑडियो वायरल

"जूता से मारेंगे!" भाई वीरेन्द्र की धमकी वायरल, पंचायत सचिव ने भी दिया करारा...

अब कार्रवाई होगी-भवन निर्माण में देरी या घोटाला? सभी पंचायत भवन अब निगरानी के रडार पर, 4 उड़न दस्ते-बिजली मॉनिटरिंग टीम एक्टिव

अब कार्रवाई होगी-भवन निर्माण में देरी या घोटाला? सभी पंचायत भवन अब निगरानी के...

Darbhanga में – एक भी घर प्यासा नहीं रहेगा…जलसंकट पर युद्धस्तर से वार, गांव-गांव में फील्ड टीमें@109 टैंकर से Drinking Water Supply

दरभंगा, देशज टाइम्स – जिले में गहराते जलसंकट (Water Crisis in Darbhanga) के बीच प्रशासन...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें