

जाले उनके दिल में धड़कता था और आज उसी जाले ने उन्हें मौन श्रद्धाजंलि देकर जार-जार है। प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार गुप्ता (Dr. Anil Kumar Gupta is no more) के असामायिक निधन से पूरा जाले समेत मिथिलांचल आज रो रहा है।
गुरुवार की अहले सबेरे पटना में उनका निधन हो गया। डॉक्टर गुप्ता वर्ष 1990 में जाले रेफरल अस्पताल में मेडिसिन विशेषज्ञ के पद पीआर योगदान दिए। 2002 में स्थांतरण के बाद भी जाले में प्रत्येक सप्ताह आकर बीमारों की सेवा करने का क्रम जारी रखा जो जीवन के अंतिम क्षण तक करते रहे।
उनके सम्मान में जाले के सभी चिकित्सकों की क्लीनिक समेत सभी दवा की दुकानें बंद रहीं। वहीं, रेफर अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गंगेश झा की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डॉ. एक के गुप्ता नालंदा के पावपुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिसिन के असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिसिन विभाग पद पर कार्यरत थे।
वही लोकतान्त्रिक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह फ्रेंड्स ऑफ़ आनंद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम कुमार सिंह ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि देते कहा कि उनके निधन से चिकित्सा जगत के लिए भारी क्षति हुई हैं। इसका निकट भविष्य में भारपाई असंभव हैं। उनकी आत्मा की शांति के लिए जोगियारा गांव में भी शोकसभा आयोजित हुई।








