
दरभंगा से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। यहां दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को पार्सल बम ब्लास्ट मामले में अनुसंधान पूरा करने के बाद एनआईए अब दोषियों को सजा दिलाने की तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पार्सल बम ब्लास्ट मामले में एनआईए ने कड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पांच आरोपी को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ अब सजा की तैयारी के लिए पटना की एनआईए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
लिक्विड रूप में बोतल में रखा गया था विस्फोटक

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को पार्सल बम ब्लास्ट हुआ था। हालांकि, विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ था। पार्सल में विस्फोटक लिक्विड रूप में था, जिसे बोतल में भरा गया था। बोतल को कपड़ों से लपेटा गया था और कपड़ों की खेप के रूप में बुक किया गया था। इसे मोहम्मद सूफियान के नाम पर बुक किया गया था। पार्सल में विस्फोटक से भरा बोतल दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट कर गया।
सिकंदराबाद में बुक किया गया था विस्फोटक पार्सल

पुलिस ने जांच के बाद इस बात का खुलासा किया था कि विस्फोटक को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर बुक किया गया था। जांच में इसके तार हैदराबाद से जुड़े पाए गए थे। जांच के बाद तेलंगाना-बिहार पुलिस और एनआईए ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो सगे भाइयों नासिर और इमरान मलिक को गिरफ्तार किया था।

इस मामले में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज से भी सुराग मिले थे। जब इसकी जांच बिहार पुलिस, तेलंगाना सीआई सेल के अधिकारियों व राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने की तो उन्हें पता चला कि दो व्यक्ति एक ही टैक्सी से उतरे थे।
विशेष न्यायाधीश गुरुविंदर सिंह मल्होत्रा की अदालत में जिन आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है, उनमें इमरान मलिक, काफिल अहमद, हाजी सलीम, इकबाल मोहम्मद व इलियास शामिल हैं। ये पांचों आरोपित अभी कड़ी सुरक्षा में बेऊर जेल में बंद हैं। संयोग से ब्लास्ट के बाद भी कोई हताहत नहीं हुआ था और बड़ी साजिश विफल हो गई थी।
खुफिया अधिकारियों ने सिकंदराबाद स्टेशन बुकिंग काउंटर से आधार कार्ड की फोटो कॉपी और आरोपित के बुकिंग के समय दिए गए मोबाइल फोन नंबर का भी पता कर लिया। जांच के दौरान, पुलिस को आसिफ नगर के दो भाइयों की भूमिका पर संदेह हुआ।
पांच दिन पहले जब उनके आवास पर छापेमारी की गई तो दोनों भाइयों में से एक ही मौजूद था। यह भी पता चला कि उनमें से एक हैदराबाद से नई दिल्ली के लिए फ्लाइट लेकर फरार होने की तैयारी में था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। इन आरोपितों की निशानदेही पर एनआईए ने यूपी के शामली से काफिल अहमद और हाजी सलीम को भी गिरफ्तार कर लिया था। बाद में इन सभी को रिमांड पर लेकर एनआईए ने पूछताछ की थी।
रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज से मिला था सुराग
इस मामले में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज से भी सुराग मिले। जब इसकी जांच बिहार पुलिस, तेलंगाना सीआई सेल के अधिकारियों, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने की तो उन्हें पता चला कि दो व्यक्ति एक टैक्सी से उतरे थे। खुफिया अधिकारियों ने सिकंदराबाद स्टेशन बुकिंग काउंटर से आधार कार्ड की फोटो कॉपी और आरोपी के बुकिंग के समय दिए घए मोबाइल फोन नंबर का भी पता कर लिया।
You must be logged in to post a comment.