back to top
3 सितम्बर, 2024
spot_img

बिहार के सभी आईटीआई होंगे अपग्रेड, 4,606.97 करोड़ की स्वीकृति, पढ़िए दरभंगा का कनेक्शन

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंगलवार को सात निश्चय पार्ट-2 के अन्तर्गत युवा शक्ति की प्रगति के तहत राज्य के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) को उच्चस्तरीय सेंटर फॉर एक्सिलेंस के रूप में स्थापित करने के लिए कुल 4,606.97 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी सहित कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगाई गयी।

मंत्रिपरिषद की बैठक की कार्यवाही मुख्यमंत्री अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें सात निश्चय–2 (2020-2025) के अन्तर्गत “युवा शक्ति बिहार की प्रगति” के तहत संस्थानों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए राज्य के प्रत्येक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को उच्च स्तरीय सेंटर फॉर एक्सिलेंस के रूप में स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए टाटा टेक्नोलॉजी के साथ एमओयू किया जाना है। एमओयू के अनुसार दो चरणों में सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में मशीनों का क्रय एवं अधिष्ठापन किया जाना है।

इस योजना में कुल 4606.97 करोड़ (जीएसटी रहित) की है, जिसमें 88 प्रतिशत की राशि टाटा टेक्नोलॉजी द्वारा वहन किया जाएगा। शेष 12 प्रतिशत राशि कुल रुपये 552.84 करोड़ (जीएसटी रहित) का वहन राज्य सरकार द्वारा किये जाने का प्रस्ताव है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Election का कांव-कांव | सीएम नीतीश को झटका, पूर्व महिला विधायक मीना द्विवेदी का JDU से तौबा, कह दी बड़ी बात

प्रथम चरण के वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 60 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के उन्नयन के लिए कुल 262.68 करोड़ (जीएसटी सहित) एवं द्वितीय चरण वर्ष 2022-23 में कुल 89 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए कुल रुपये 389.66 करोड़ (जीएसटी सहित) की मंजूरी राज्य मंत्रिमंडल ने दी है।

पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल सहरसा अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-107 के बाएं भाग स्थित बरियाही बाजार से सहरसा बाईपास (चेनैज 65.22 से 76.2) कुल 10.98 किमी पथांश लंबाई में मिट्टी कार्य, पीसीसी कार्य, विविध कार्य एवं हार्ड शोल्डरिंग कार्य सहित उन्नयन कार्य के लिए 21 करोड़ 76 लाख रुपये पर पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

पथ निर्माण विभाग राज्य के चार जिलों में अवस्थित लेवल क्रॉसिंग पूर्वी चम्पारण के लेवल क्रॉसिंग संख्या-159, बक्सर लेवल क्रॉसिंग 70 ए, सीतामढ़ी के लेवल क्रॉसिंग संख्या -56 और सहरसा के लेवल क्रॉसिंग संख्या-31 के बदले कॉस्ट शेयरिंग के आधार पर आरओबी के निर्माण के लिए 223 करोड़ 12 लाख 88 हजार रुपये की स्वीकृति दी।

यह भी पढ़ें:  NDA's Bihar Bandh | 4 September को 'NDA' का बिहार बंद, “मां का अपमान नहीं सहेंगे” – मोदी के दर्द के बाद बिहार बंद, सियासत गरमाई

साथ ही पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में ईको-पर्यटन के विकास के निमित्त ईको-पर्यटन संभाग की स्थापना एवं इस संभाग के लिए विभिन्न कोटि के कुल 224 (दो सौ चौबीस) पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग राजगीर जू सफारी के स्थायी एवं सुचारू संचालन के लिए विभिन्न कोटि के कुल 29 अतिरिक्त पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी गई।

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में भारतीय मुद्रांक अधिनियम, 1899 की अनुसूची 01ए के अनुच्छेद 32 (बी) के अन्तर्गत त्वरित चार्ज के दस्तावेजों पर प्रभार्य मुद्रांक शुल्क एक प्रतिशत तथा निबंधन शुल्क दो प्रतिशत से प्रतिस्थापित करते हुए मुद्रांक शुल्क 20,000 और निबंधन शुल्क 5,000 रुपये की अधिकतम अधिसीमा निर्धारित किये जाने संबंधी निर्णय को भी मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी।

यह भी पढ़ें:  स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार में बदलाव, Bihar Karate की कमान अब सुरज कुमार के हाथ — खिलाड़ियों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच

वाणिज्य कर विभाग में राजस्व संग्रहण के अनुश्रवण के लिए इस विभाग में संविदा पर टैक्स विशेषज्ञों के नियोजन को शर्तों के साथ स्वीकृत कर दिया गया। कृषि विभाग केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) (60:40) के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 01 अरब 28 करोड़ दस लाख रुपये, जिसमें केन्द्रांश 79 करोड़ दस लाख 80 हजार रुपये एवं राज्यांश 48 करोड़ 99 लाख 20 हजार रुपये की लागत पर योजना कार्यान्वयन एवं निकासी तथा व्यय की स्वीकृति दी गई।

स्वास्थ्य विभाग ने अवधेश कुमार सिंह, निलंबित औषधि निरीक्षक, दरभंगा-01 एवं 02 को सरकारी सेवा से बर्खास्त करने के संबंध में भी स्वीकृति दे दी। नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार नगरपालिका (संशोधन) अधिनियम, 2020 के आलोक में तीन नये नगर निकायों के गठन, सात नगर निकायों के उत्क्रमण, दो नगर निकायों के क्षेत्र विस्तार एवं सात नगर निकायों के क्षेत्र/ नाम में संशोधन की स्वीकृति मंत्रिमंडल ने दी है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga को मिली बड़ी सौगात – Darbhanga Airport, AIIMS, Kusheshwarsthan में खुलेगा नया थाना

दरभंगा में तीन नए थाने बनने जा रहे! एयरपोर्ट और एम्स इलाके को मिलेगी...

Bihar Election का कांव-कांव | Tejaswi V/S Modi, मुकेश सहनी का ‘परिवार, सीएम नीतीश के बेटे Nishant Put On Hold

बिहार चुनाव 2025: मां पर विवाद से गरमाई सियासत – तेजस्वी ने पीएम मोदी...

जाले में शिविर की पोल खुली! 20 साल से क्या कर रहा था अंचल? मालगुजारी रसीद कौन काटेगा! सामूहिक आवेदन सुनाई खरी-खरी

जाले में जमाबंदी पंजी को लेकर अफरातफरी! ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में सौंपा सामूहिक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें