मधुबनी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जिला परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार को पुख्ता प्रशासनिक इंतजाम के बीच हुआ। जिला परिषद अध्यक्ष पद पर राजद महागठबंधन उम्मीदवार बिंदु गुलाब यादव की जीत हुई है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
महागठबंधन की ओर से आयोजित विमर्श बैठक में पहले से बिन्दु यादव की चयन अध्यक्ष पद की उम्मीदवार के लिए किया गया। बिंदु गुलाब यादव की जीत से महागठबंधन खेमे में खुशियों का माहौल है।
the_ad id=”21939″]
जानकारी के अनुसार,झंझारपुर के पूर्व राजद विधायक गुलाब यादव की पुत्री बिंदु गुलाब यादव की जिप अध्यक्ष पद की जीत की आधिकारिक घोषणा प्रशासनिक स्तर पर अभी चल रही है।
the_ad id=”21939″]
जिप अध्यक्ष पद के चुनाव में जदयू-भाजपा की अधिकृत एनडीए उम्मीदवार सइदा बानो को हार का सामना करना पड़ा। एनडीए की ओर से जिला पार्षद जदयू की सइदा बानो को अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया।चुनाव के बीच अधिक समर्थन मत प्राप्त कर बिंदु गुलाब यादव जिप अध्यक्ष बनी।
the_ad id=”21939″]
झंझारपुर के पूर्व राजद विधायक गुलाब यादव की बेटी बिंदु की जीत पर चहुंओर से कांग्रेस-राजद के जनप्रतिनिधियों साधुवाद दिया है। बिंदु यादव पहली बार झंझारपुर प्रखंड से जिला परिषद क्षेत्र संख्या 49 से निर्वाचित हुई।
the_ad id=”21939″]