

जाले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां घने कुहासे और धुंध से बांस लदा पिकअप वैन ने सड़क किनारे बंधे आधा दर्जन भैंस को कुचल दिया। इसमें दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार भैंसें घायल हैं।
जानकारी के अनुसार, जाले थाना क्षेत्र के मुरैठा गांव में बांस से लदा पिकअप वैन देउरा बंधौली गांव निवासी स्वेव टेंट हाउस का बैगर नंबर प्लेट का पिकअप वैन देउरा से मस्सा जाने के दौरान बघौल गांव के निकट पुल के समीप गौड़ी राम के घर के बगल में बंधी भैंस को रौदता हुआ आगे बढ़ गया।
इसमें एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, और दौ भैस घायल हो गया। वहीं, गाड़ी का संतुलन बिगड़ने पर समीप में बंधे चंदेश्वर राम की दो भैंस घायल हो गई। वहीं, एक भैंस की मौत हो गई।
बगल में घूरा कर आग ताप रही महिलाए और बच्चे भागकर जान बचाई। ग्रामीण लोगों ने पिकअप को घेर लिया। पिकअप चालक गाड़ी से कुदकर मौके से फरार हो गया।








