back to top
27 जुलाई, 2024
spot_img

लाख टके का सवाल… कौन बनेगा Darbhanga का नया मेयर…? कल 12 जनवरी है, नाक की लड़ाई वाला दिन…मिलेगा दरभंगा को नया मेयर साथ में उपमेयर, पढ़िए पूरी खबर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

लाख टके का सवाल है… कौन बनेगा Darbhanga का नया मेयर…? कल 12 जनवरी है, नाक की लड़ाई वाला दिन है। हर पार्षद की गोटी लाल है। वहीं, दरभंगा को नया मेयर साथ में उपमेयर मिलेगा। ये मंगलवार की रात बड़ी भयावह है। दरभंगा में मेयर और उपमेयर बनने, कुर्सी तक पहुंचाने में कैश है तो ऐश का बड़ा मार्मिक विवरण दरभंगा के पुराणों में लिखा-बसा है। ऐसे में पढ़िए पूरी खबर

 

दरभंगा नगर निगम के मुख्य पार्षद (महापौर) एवं उप मुख्य पार्षद (उपमहापौर) के रिक्त पद पर 12 जनवरी को चुनाव होगा। इसी दिन उसी समय शपथ ग्रहण (Who will become the new mayor of Darbhanga…?) होगा।

दरभंगा: बिहार के दरभंगा नगर निगम (Darbhanga Municipal Corporation) के पदमुक्त मेयर और डिप्टी मेयर की जगह पर नए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तिथि घोषित (Mayor And Deputy Mayor Election Date Announced) कर दी गई है। यह चुनाव 12 जनवरी 2022 को होगा। अधिसूचना के बाद नगर निगम में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।

 

जिला प्रशासन की ओर से शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारी कर ली गई है। कार्यक्रम स्थल के आस-पास 500 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, अनुमंडल दंडाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता ने आदेश निर्गत करते कहा है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन की ओर से सूचित किया गया है कि दरभंगा नगर निगम के मुख्य पार्षद (महापौर) एवं उप मुख्य पार्षद (उपमहापौर) के रिक्त पद पर निर्वाचन एवं निर्वाचन के उपरांत शपथ दिलाने तथा दरभंगा नगर निगम के मुख्य पार्षद (महापौर) एवं उप मुख्य पार्षद (उपमहापौर) के रिक्त पद पर निर्वाचन हेतु 12 जनवरी 2022 को पूर्वाह्न 10:00 बजे दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में बैठक निर्धारित है।

दरभंगा नगर निगम के मुख्य पार्षद (महापौर) एवं उप मुख्य पार्षद (उपमहापौर) के रिक्त पद पर निर्वाचन एवं निर्वाचन के उपरांत शपथ ग्रहण कार्य शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सदर अनुमण्डल पदाधिकारी, दरभंगा स्पर्श गुप्ता द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 (2) की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपरोक्त कार्यक्रम स्थल पर 12 जनवरी को कार्य समाप्ति तक कार्यक्रम स्थल के आस-पास 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  बसबीट्टी में मामा श्री, 4 शराब तस्कर फरार, हुई पहचान, 504 लीटर नेपाली शराब बरामद

इस आदेश के तहत 500 गज के व्यासार्द्ध (परिधि) में शांति भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, किसी भी व्यक्ति को लाठी, भाला, गड़ासा, छुरा, अन्य घातक हथियार, अग्नेयास्त्र विस्फोटक इत्यादि लेकर चलने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गयी है। इसके साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग एवं उपयोग भी निषिद्ध कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के Kusheshwarsthan शिवगंगा की सीढ़ियों से हटेगी काई, सुरक्षा के लिए लागू होंगे नए नियम, मंदिर परिसर में वोलंटियरों की नो एंट्री

अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह आदेश उपरोक्त कार्य में नियुक्त सरकारी पदाधिकारी, आरक्षी एवं सैन्य बल के कर्मचारी पर तथा सरकारी अथवा प्रशासन द्वारा निर्गत पासधारियों, शांतिपूर्ण मतगणना कार्य में लगे कर्मियों पर तथा शवयात्रा, धार्मिक जुलूस, शादी-विवाह के कार्यक्रम में शामिल व्यक्तियों के मामले में शिथिल रहेगा।

आखिर हुआ क्या था

लाख टके का सवाल... कौन बनेगा Darbhanga का नया मेयर...? कल 12 जनवरी है, नाक की लड़ाई वाला दिन...मिलेगा दरभंगा को नया मेयर साथ में उपमेयर, पढ़िए पूरी खबर
लाख टके का सवाल… कौन बनेगा Darbhanga का नया मेयर…? कल 12 जनवरी है, नाक की लड़ाई वाला दिन…मिलेगा दरभंगा को नया मेयर साथ में उपमेयर, पढ़िए पूरी खबर

पहले तो दरभंगा नगर निगम की मेयर और डिप्टी मेयर समेत सात पार्षदों की कुर्सी चली गई। उसके बाद इन सभी से 27 लाख की वसूली का फरमान आ गया। इस उम्मीद में आदेश के खिलाफ पटना हाईकोर्ट गए कि राहत मिलेगी, लेकिन कोर्ट से भी अब तक कोई राहत नहीं मिली। उल्टे समय पर राशि नहीं चुकाने पर अब सभी के खिलाफ नीलामीपत्र दायर हो गया।

दूसरी तरफ राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद नए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। 12 जनवरी 2022 को चुनाव होगा। ये सभी लोग बेहद मुश्किल में हैं। शौचालय आवंटन में गैरकानूनी ढंग से 27 लाख की छूट देने के मामले में पदमुक्त की गईं दरभंगा नगर निगम की महापौर बैजयंती देवी खेड़िया और उपमहापौर बदरुज्जमा खां की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

इनके साथ ही पार्षद अजय कुमार जालान, सोहन यादव, सुबोध कुमार, मो. सिगबतुल्लाह, विनोद मंडल, आशा किशोर प्रजापति और नुसरत आलम का भी नाम है। दरभंगा जिला प्रशासन ने महापौर, उपमहापौर और सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सात पार्षदों के खिलाफ नीलामवाद दायर कर दिया है। इसके पहले 8 दिसंबर को इस मामले में दोषी पाते हुए बिहार सरकार के नगर विकास विभाग ने मेयर और डिप्टी मेयर समेत सभी सात पार्षदों को पदमुक्त कर दिया था।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में Mission Shakti | जल्द शुरू होंगे Women's Hostel और One Stop Center

अब क्या होगा
मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव बुधवार को चुनाव होना है। दोनों पदों के लिये कई दावेदार मैदान में अब तक नजर आ रहे हैं। अपने-अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिये पार्षदों के दर का चक्कर लगा रहे हैं. उन्हें रिझाने के लिए एड़ी-चोटी का जोड़ लगा रखा है।

महापौर व उप महापौर पद के लिये गुप्त बैठकों का दौर भी जारी है. बताया जाता है कि बीते दिनों एक राजनीतिक दल की बैठक मेयर की कुर्सी पर अपने समर्थक पार्षद को बैठाने के लिये बैठक की गयी थी. इसमें संबंधित दल से जुड़े पार्षदों को उनके नाम पर वोटिंग करने के लिये कहा गया है।

राजनीतिक व गैर राजनीतिक दल मेयर हमारा तो डिप्टी मेयर तुम्हारा का गेम प्लान कर अपने खेमे में लाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि इस पर सहमति भी बन गयी है। बस इंतजार कीजिए कल तक…।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Patna पैसेंजर में गुंडों का तांडव! छात्रों को बोगी में घुसकर पीटा, प्लेटफार्म पर भी दौड़ा-दौड़ाकर मारा, हिंसा का VIDEO VIRAL

दरभंगा | शिशो हॉल्ट पर शनिवार को एक खौफनाक घटना सामने आई, जब दरभंगा-पटना...

Singhwara में ये कौन था? पेट्रोल पंप पर ये हंगामा क्यों बरपा? पता चला थोड़ी सी जो पी ली है…

सिंहवाड़ा में ये कौन था? पेट्रोल पंप पर ये हंगामा क्यों बरपा? पता चला...

सिंहवाड़ा और सिमरी में जमीनी विवादों पर टूटा सालों का सस्पेंस, विवादों का दिखा समाधान, बड़ा समाधान! अब केस नहीं, समझौता होगा

सिंहवाड़ा-सिमरी में जमीन विवाद पर बड़ा समाधान! अब केस नहीं, समझौता होगा। थाना पहुंचते...

Darbhanga के भरवाड़ा राजकीय स्कूल पर हमला, तोड़फोड़, क्षतिग्रस्त

दरभंगा के स्कूल में फिर हमला! 8 महीने में दो बार तोड़ी गई सरकारी...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें