back to top
22 दिसम्बर, 2024
spot_img

बेटियों को पढ़ाएगा राइन समाज

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। लहेरियासराय प्रधान कार्यालय सैदनगर में ज़िला ज़मीयुत राइन  कैबिनेट की बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष मुख्तार मुखिया के नेतृत्व में हुई। बैठक में मुख्य रूप से मो. मुर्तजा राइन, नूरूद्दीन जंगी, गुलाम मोहम्मद, गुलाब राइन, इनाम राइन,डॉ. राहत अली, मतलूब जायर, सहाबुद्दीन समेत दर्जनों समर्थक उपस्थित हुए। बैठक में जिला अध्यक्ष जमीतुर्रराइन व  फल सब्जी एसोसिएशन के अध्यक्ष जनाब मुख्तार मुखिया ने सभी लोगों  से कहा कि शिक्षा के लिए सप्ताह के प्रत्येक रविवार को पंचायत में घर-घर जाकर अभिभावकों को संदेश देंगे कि अपने बच्चों को स्कूल भेजें। अभिभावकों से अपील करेंगे कि खासकर लड़कियों की शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करें।

मौके पर ज़िला ज़मीयुत राइन के अध्यक्ष मुख्तार मुखिया ने कहा कि यह मौजूदा सरकार दलित, मुस्लिम व ओबीसी विरोधी सरकार है। हम सभी को मिलकर राइन समाज से एक राइन जाति से  दरभंगा लोक सभा से एक कर्मठ उम्मीदवार राइन समाज से खड़ा करेंगे। राइन समाज को आज तक टिकट से सभी पार्टियों ने  वंचित रखा । ऐसे में, राइन प्रत्याशी को जिताने के लिए जीजान से मेहनत करनी होगी। इसके लिए प्रखंड से पंचायत तक का दौरा करेंगे। तभी राइन समाज को सामाजिक न्याय मिलेगी तब ही हमारा देश धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र कहलाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए मोहम्मद मुर्तुज़ा ने कहा कि राइन समाज को सिर्फ वोट बैंक समझ कर  राइन समाज को ठगने का काम करता रहा। टिकट व  शिक्षा व सभी चीजों से वंचित रखा है।  इस आवाज़ को हम लोगों को जन-जन तक पहुंचाना है। बैठक में डॉ. राहत अली ने कहा कि पसमंदा समाज  खासकर राईन समाज को हक़ हक़ूक़ की आवाज़ के लिए लोकसभा उम्मीदवार का होना अब बहुत जरूरी  है पहले गुलाम सरवर को दरभंगा से एक टिकट विद्यायक का मिलता था, उनके गुजर जाने के बाद ना ही संसद और ना विधायक का टिकट से भी वंचित कर दिया गया। इसलिए राइन समाज को मिलकर एक राइन समाज से  उम्मीदवार की आवश्यकता है, इसलिए हम सभी राइन समाज के लोगों को मिलकर एक बढ़िया उम्मीदवार खड़ा कर जीता का लोकसभा भेजना जरूरी  है।

बैठक को मुख्य रूप से किसान यूनियन प्रभारी मो. मतलूब जायर ने कहा कि वर्तमान सरकार एक भी राइन समाज की सब्जी मंडी नहीं दी,और ना ही राइन बालिका विद्यालय की स्थापना कर सकी  इसलिए जरूरत है राइन समाज से उम्मीदवार  खड़ा कर उन्हें जिताने का प्रयास करेंगे। बैठक में नूरूद्दीन जंगी ने कहा कि राइन समाज को शिक्षा और सियासत में भी आनी चाहिए, और इसके लिए हमलोगों को मिलकर रोजी रोटी शिक्षा व राइन समस्याओं को लोक सभा व विधानसभा पंहुचा कर ही पूरा किया जा सकता है। बैठक को मो. इनाम राइन, सहाबुद्दीन,मो. गुलाब राइन ने संबोधित किया। मौके पर नजीर जावेद, आसिफ राइन , बाबू राइन, शाजिद राइन ,अन्ना राइन, गुलाम मोहम्मद, इकरामुल होदा राइन ,इशरार राइन,अशगर अली राइन, शादाब राइन,अली राइन, सरताज राइन, नदीम राइन, खुरशेद राइन, आसिफ राइन, पप्पू राइन व  सब्जी व्यापारी  उपस्थित होकर एक मत से राइन समाज का एक उम्मीदवार खड़ा करने की जिला ज़मीयुत राइन के अध्यक्ष से अपनी अपनी बात रखी।बेटियों को पढ़ाएगा राइन समाज

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें