जाले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। यहां संपत्ति को लेकर बेटा और बहू ने अपराधी किस्म के लोगों के साथ मिलकर लाठी-डंडा से मां-बाप को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना जाले थाना क्षेत्र के बाघौल गांव का बताया जाता है। इस मामले में पीड़ित मो.अकील की पचास वर्षीय बीवी सैफुल निशा नेअपने ही बेटे मो. सद्दाम पुत्रवधु और पुत्र के दोस्त पर जाले थाना में (Persistent rape-entry of sexual abuse) प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी के अनुसार बीते 7 जनवरी को पुत्र सद्दाम और इसकी बीबी और उसके दोस्त सफीक की बेटा मो. इमरान समेत पांच लोग पीड़िता के घर में घुसकर घर बंद कर अपने दोस्तों से मिलकर वृद्ध मां-बाप को लाठी डंडा से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पिटाई से चिल्लाते बूढ़ा और बूढ़ी का चिल्लाहट सुनकर आसपास के ग्रामीण जुटे और किसी तरह दोनों की जानें बची, घायल अवस्था में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी चिकित्सा की जा रही है।
प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि पुत्र के दोस्त मो. सफीक का पुत्र इमरान अपने दोस्त सद्दाम की मां को अकेली देख कर उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया करता है, जब वह विरोध करती है तो बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देता है।
इस आलोक में थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडे ने कहा है की प्राथमिकी दर्ज की गई है पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाई है,आरोप की जांच की गई है। पुत्र और उसके दोस्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।