
सिंहवाड़ा,देशज टाइम्स ब्यूरो। अधवारा नदी पर कलिगांव से कहरिया के बीच पुल निर्माण की मांग को लेकर कलिगांव ग्राम रूरल डेवलपमेंट मिशन ने प्रदेश सरकार पर हमला बोल दिया है। सोमवार को इसके समर्थन में दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरू करते हुए खनुआ चौड़ से सरकार के खिलाफ अंतिम लड़ाई की बिगुल फूंकते हुए समर्थकों ने मांग के समर्थन में गर्जना शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक आंदोलन की चेतावनी दी है।
जनसरोकार से जनप्रतिनिधियों को मतलब नहीं
पुल निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक समाजसेवी महेश झा ने अध्यक्षता करते कहा, आजादी के दो दशक बाद तक अवधारा नदी पर पुल का निर्माण नहीं होना सामाजिक चिंता की बात है। बाढ, सुखाड़ से परेशान जनमानस व किसान के प्रति केंद्र व राज्य सरकार उदासीन है। जनप्रतिनिधि जनसरोकार के कार्य में रूचि नहीं लेते। प्रधानमंत्री सड़क योजना से नदी के दोनों तरफ पथ निर्माण के बाद नदी में पुल निर्माण न होने से यातायात प्रभावित हो रहा है। कलिगांव कहरिया से दरभंगा की दूरी मात्र नौ किमी है लेकिन पुल के अभाव में 35 किमी लंबी दूरी तय करने में समय व पैसा की बर्बादी हो रही है। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को स्कूल कॉलेज के आवागमन में परेशानी होती है। स्थानीय सांसद, विधायक पुल निर्माण की दिशा में सुधि नहीं लेकर जनहित के मुद्दे को उपेक्षित किया है। आंदोलन के माध्यम से इस ओर ध्याना दिलाना हम सब का कर्तव्य है।

पांच सौ गांवों को मिलेगी सुविधा
करेह नदी पर पुल बनने से शिवहर, सीतामढ़ी, जाले, पुपरी के लगभग पांच सौ गांव को यातायात सुगम हो जाएगा। दरभंगा से 25 किमी दुरी कम हो जाएगी। गाड़ी के इंधन व समय की बचत होगी। खनुआ चौड़ में सतीश चौधरी के संचालन में आयोजित दो दिवसीय भूख हड़ताल के प्रथम दिन सोमवार को ग्रामीणों की भीड़ उमड़ती रही। मौके पर मिथिलेश झा, सुनील झा, सुमित झा, गोपाल झा समेत रूप कांत मिश्र,दिलीप मिश्र ने किया। मौके पर जानकी झा, सुंदेश्वर यादव, विश्वजीत यादव, चंद्रकांत झा, विजय झा, मुनिंद्र झा, रंजीत कुमार,झा, राम शोभित चौपाल, सीताराम दास, हरिशंकर झा, अर्जुन झा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।






You must be logged in to post a comment.