
बेनीपुर प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय एवं उपप्रमुख नूनू प्रसाद महतो ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
जानकारी के अनुसा, गत 29 नवंबर को सर्वसम्मति चुनाव में प्रखंड प्रमुख पद पर श्री राय एवं महतो का चुनाव किया गया था । लेकिन खरमास होने के कारण दोनों व्यक्ति ने अभी तक कार्यालय में अपना स्थान ग्रहण नहीं किया था।
14 जनवरी को खरमास समाप्त होने के उपरांत आज प्रमुख एवं उप प्रमुख ने अपने कक्ष में स्थान ग्रहण किया । इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अमोल मिश्र एवं पंचायती राज पदाधिकारी कुमारी भारती ने प्रमुख एवं उपप्रमुख के साथ-साथ विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी का बुके से सम्मानित करते हुए उनका स्वागत किया।

इस दौरान विधायक श्री चौधरी ने नवनर्वाचित प्रमुख एवं उप प्रमुख को बधाई देते हुए जनता के उम्मीद पर खरा उतरने की शुभकामना दी ।साथ ही महिनाम पंचायत के पूर्व मुखिया अंजनी कुमार झा बबलू के अनुरोध पर विधायक श्री चौधरी ने कहा कि वास्तव में प्रखंड कार्यालय का यह भवन अति जर्जर हो चुका है।

इसके लिए सरकारी स्तर पर प्रयास जारी है और जल्द ही प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का भव्य भवन निर्माण के दिशा में अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी । इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण कुमार पंचायत समिति सदस्य अरुण सहनी ,राघव झा मंगनू राम कुमार राम, दीपक मंडल, अमित कुमार राय बिट्टू ,महेंद्र झा लीडर, पूर्व प्रमुख विष्णुदेव पासवान ,विमलेन्दु चौधरी, राम सागर ठाकुर सहित प्रखंड कर्मी एवं विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.