
हायाघाट, देशज टाइम्स ब्यूरो। घोषरामा पंचायत का बांसडीह गांव इन दिनों आध्यात्मिक हो उठा है। पूरे इलाके में हनुमानी पताका लहरा रहा है तो माहौल भक्तिमय हो उठा है। मौका है स्थानीय हनुमान मंदिर परिसर में नौ दिवसीय नवाह यज्ञ का। पहले दिन गाजे-बाजे के साथ संपूर्ण इलाके के लोग इसका शानदार व भव्य शुभारंभ किया तो दूसरे दिन सोमवार को भक्तजनों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी भक्तजन आराधना के साथ-साथ हवन कुंड के चारों तरफ पंचकर्मा की। वहीं, भजन मंडलियों ने श्री राम जय राम जय जय राम के नाम के साथ सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में संतोष राज,राजू कुमार पंकज साह, रामचंद्र साह, गुल्जारी साह, राज, मनोज महतो,संजय साह, राजू राऊत, विकास साह, काजल कुमारी सभी मौजूद थे।
इससे पूर्व गाजे-बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई थी जो हनुमान मंदिर से निकल कर चकवा बेता गांव होते हुए करेह नदी के तट पर पहुंची। जहां से जल भरने के बाद पुनः उसी मार्ग से होते हुए पेठिया गाछि शिव मंदिर परिक्रमा कर यज्ञ स्थल पर पहुंची। जिसके बाद कलश को मंत्रोच्चार के साथ स्थापित किया गया था। जानकारी के अनुसार, पिछले चौदह वर्षों से बांसडीह गांव में श्री-श्री 108 नवाह महायज्ञ का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान मंदिर वासडीह परिसर में हो रहा है। इस वर्ष नवाह का आयोजन 29 जनवरी तक चलेगा। इससे पूर्व आज कलश यात्रा निकाली गई।
इसमें बतौर मुख्य अतिथि लोजपा प्रदेश महासचिव सह हायाघाट विधानसभा के पूर्व लोजपा प्रत्याशी आर के चौधरी ने कलश यात्रा का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस मौके पर कलश यात्रा को संबोधित करते हुए लोजपा प्रदेश महासचिव सह हायाघाट विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी ने कहा कि आज भी हमारा देश धर्म-कर्म को मानता है। हम ईश्वर में आस्था व विश्वास रखते हैं। हम प्रकृति के पूजक हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम व सौहार्द की भावना समाज में बनी रहती है।
मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत झा, युवा जिला उपाध्यक्ष रणधीर झा, पप्पू सिंह, घोषरामा पंचायत के मुखिया अरविंद सिंह, कमलेश यादव, रामचंद्र साह, योगेंद्र राउत, सुंदर पंडित, देवेंद्र साह, राजू कुमार राजा, संजय साह, मनोज साह, रामजतन पंडित, जागो साह व चंदन कुमार सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।







You must be logged in to post a comment.