back to top
20 जुलाई, 2024
spot_img

Bihar Corona Update : बिहार में कोरोना के 3,475 नए मरीज, पटना में 745, प्रदेशभर में 26,673 एक्टिव मरीज, साथ में, Crisis Management Group की बैठक में किए गए निर्णयों पर एक नजर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार में आंशिक कमी आई है। इसका असर भी देखने को मिल रहा है।

 

प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 3,475 नए मामलों की पहचान हुई है। अकेले पटना में 745 नए मामलों की पहचान की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 26,673 रही।

प्रदेश में कोरोना के मरीजों में हालांकि लगातार कमी देखी जा रही है लेकिन सरकार ने बीते 6 जनवरी को जो पाबंदी लगाई थी। उसे आगामी 6 फरवरी तक यथावत रखने का फैसला लिया है। गुरुवार को सभी जिलों से फीडबैक लेने के बाद आपदा प्रबंधन समूह (सीएमजी) ने यह फैसला लिया है।

कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। हालांकि कोई रियायत भी नहीं दी गई है। इससे पहले बुधवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में सीएमजी की बैठक की गई थी।

प्रदेश में कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन चल रही है, उसकी मियाद कल 21 जनवरी को पूरी हो जाएगी। उसके बाद शनिवार 22 जनवरी से नई गाइडलाइन लागू हो जाएगी।कोरोना की तीसरी लहर बहुत घातक नहीं है और लगातार कोरोना के संक्रमण में कमी भी आ रही है। सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर आज के निर्णय की जानकारी देते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिए गए निर्णयों पर एक नजर
– पूरे राज्य में 6 फरवरी तक रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा।
– सभी दुकानें रात आठ बजे तक ही खुलेंगी।
– सीएम का जनता का दरबार 6 फरवरी तक बंद रहेगा।
– समाज सुधार अभियान के तहत सभी कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।
– स्कूलों व शैक्षणिक संस्थाओं में लगायी पाबंदी पहले की तरह ही जारी रहेंगी।

मंदिर, जिम और पार्क को भी पूरी तरह 6 फरवरी तक बंद कर दिया गया है।
– सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ खुलेंगे। किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा।
– रेस्टोरेंट/ ढाबे आदि 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे।
– शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति तथा अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति की अनुमति होगी।
– सभी राजनीतिक/ सामुदायिक/ सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी। परंतु इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
– शॉपिंग मॉल पूरी तरह से बंद रहेंगे।

अररिया में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा
लेकिन लोग सावधानी बरतने में कोताही कर रहे हैं बिना मास्क के ही बाजारों में लोग भीड़ में सामान खरीद रहे है। शहर के चौक चौराहों पर कभी कभी मास्क चेकिंग की जाती है। कोरोना संक्रमण को लेकर लोग सजग नहीं हो रहे है साथ ही गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे है।

दुकानदार भी बिना मास्क लगाए दुकान पर बैठकर आराम से सामान बेच रहे है। फारबिसगंज शहर में सरकार के गाइडलाइन को धत्ता बताकर कई शॉपिंग मॉल खुले हैं इन्हें भी रोकने टोकने वाला कोई नहीं है। शहर में लगातार नगर परिषद के वाहन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है लेकिन उसका किसी पर असर नहीं पड़ रहा है।

शहर के ज्योति सिनेमा चौक, सदर रोड, पटेल चौक पर सुबह से लेकर शाम तक लोगों का हुजूम लगा रहता है वे बिना मास्क के ही लोग बाजारों में सामान की खरीदारी करने पहुंच जाते है। कुछ दिन पूर्व चौक चौराहों पर मास्क की चेकिग की जा रही थी तो लोगों में हड़कंप था फिर वैसे ही कई लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं।

इस संदर्भ में फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला का कहना है कि शहर में कोविड प्रोटोकॉल का खासा ध्यान रखा जा रहा है जो भी उलंघन कर रहा है उन्हें फाइन किया जा रहा है और शॉपिंग मॉल खुले होने को लेकर उनका कहना है कि हम इसकी जांच करेंगे उन्हें फाइन कर बंद किया जायेगा।

पश्चिम चंपारण जिले में मिले 106 कोरोना पॉजिटिव
पश्चिम चंपारण जिले में तीसरी बार कोरोना ने शतक लगाया (pasim champaran jile me mile 106 corona positive) है। गुरुवार को आए सैंपल रिपोर्ट में 106 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है।

सिविल सर्जन डॉ. विरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया हैं कि प्रतिदिन पांच हजार लोगों को सैंपल लिया जा रहा है। जिसमें 106 लोग कोरोना संक्रमित पाएं गए है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। संक्रमित लोगों को जल्द मेडिकल कीट उपलब्ध कराई जाएगी।

सूत्रों के अनुसार जिन लोगों का रिपोर्ट पाजिटिव आया हैं, उसमें पुलिस लाइन के तीन, जीएमसीएच, एएनएम स्कूल, हरिवाटिका चौक, महावत टोली, आनंद नगर, जिधोरा, बानुछापर, बरवत सेना, रूपही, ठकराहां, गौनाहा, लौरिया, मचहा, पुरवा चंपापुर, जमुनिया, पांडेय टोला, आरपीएफ, बगहा, नरकटियागंज के लोग शामिल है।

जरूर पढ़ें

“जतिन को न्याय दो” – Darbhanga के केवटी में गूंजा कैंडल मार्च, ग्रामीणों ने उठाई CBI जांच की मांग

केवटी, दरभंगा। नवोदय विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र जतिन गौतम की संदिग्ध मौत...

Darbhanga से बड़ी ख़बर… स्कार्पियो से उठा ले गए, खेल भवन में कैद कर डंडों से पीटा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा। जिले में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद दिखे...

Darbhanga में तेजे और शिवम ठाकुर पहुंचे सलाखों के पीछे, SC/ST एक्ट में बड़ी कार्रवाई, जानिए

आंचल कुमारी, कमतौल (दरभंगा)। पुलिस ने मारपीट कर जख्मी करने और हरिजन उत्पीड़न (SC/ST...

मन क्यों बहका रे बहका… अंगूरी का क्रेज, महाराष्ट्र की SUV, और बगीचे में…जानिए

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद तस्कर लगातार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें