back to top
12 नवम्बर, 2024
spot_img

ठंड के रडार पर Bihar के अगले 48 घंटे, आफत वाली ठंड के साथ बारिश और ओला..सब कुछ

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मौसम विभाग ने बिहार में अगले 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई इलाकों में गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान ओला गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 और 48 घंटे काे लेकर अलग-अलग अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही ठंडी हवा का असर राज्य में देखा जा रहा है। इसे लेकर मौसम विभाग ने पटना सहित अन्य जिलों में लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार, मौसम एकबार फिर बदल गया है। पछुआ और पुरवैया के मिलन से पटना समेत कई जिलों में शनिवार रात से ही बारिश हो रही है। शनिवार की शाम से ही दक्षिणी-पश्चिमी-मध्य बिहार में मध्यम से घने बादलों ने उमड़ना शुरू कर दिया था। बारिश होने से ठंड और बढ़ गई है।

मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को जम्मू का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि पटना का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं पूर्णिया में 9.5 डिग्री, छपरा में 8.3 डिग्री, दरभंगा में 9.4 डिग्री, मोतीहारी में 7.6 डिग्री, शेखपुरा में 9.2 डिग्री, सीतामढ़ी के पुपरी में 8.8 डिग्री, अररिया में नौ डिग्री, औरंगाबाद में 7.9 डिग्री, बेगूसराय में 9.8 डिग्री, हरनौत में 8.4 डिग्री, समस्तीपुर के पूसा में 8 डिग्री और सहरसा के अगवानपुर में 9.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इन शहरों के अलावा बिहार के कई शहर ऐसे हैं, जिनका डेटा देर शाम तक मौसम विभाग को प्राप्त नहीं हो सका था, जहां कमोबेश ऐसी ही स्थिति रही।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर बिहार में दक्षिण पूर्वी और दक्षिण बिहार में दक्षिण पश्चिम हवा का प्रवाह हो रहा है। सतह से 0.9 किलोमीटर पर 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा का प्रभाव दिखाई पड़ रहा है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से आसमान में निम्न एवं मध्यम दर्जे के बादल का आगमन प्रारंभ हो चुका है। साथ ही अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से संयुक्त रूप में नमी युक्त हवा का आगमन राज्य में हो रहा है।

शुक्रवार के मुकाबले पटना के अधिकतम तापमान में एक डिग्री, सीवान में एक डिग्री, गया में 1.3 डिग्री, नवादा में 1.6 डिग्री, दरभंगा में दो डिग्री, सुपौल में दो डिग्री, मुजफ्फरपुर में 1.2 डिग्री, भागलपुर में 1.2 डिग्री अधिकतम तापमान ऊपर चढ़ा।

केवल कटिहार में एक डिग्री, सबौर में 0.2 डिग्री, पूर्वी चंपारण में एक डिग्री, वाल्मिकीनगर में 3.2 डिग्री, बक्सर में 1.3 डिग्री और पश्चिमी चंपारण में 0.3 डिग्री अधिकतम पारा नीचे आया। राज्यभर में सबसे ठंडा दिन वाल्मिकीनगर में रहा जबकि सबसे सर्द रात गया में 7.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ रही।

इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के दक्षिण पश्चिम बिहार के 6 जिलों बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल तथा दक्षिण मध्य बिहार के 8 जिलों पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व आकाशीय बिजली का पूर्वानुमान है। इसके साथ कुछ स्थानों ओला पड़ने की भी संभावना है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आज के लिए अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के मुताबिक बिहार के उत्तर-पश्चिम (पश्चिम-पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज) और उत्तर-मध्य और उत्तर पूर्व (सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिले) में बिजली चमकने और बादलों के गरजने की संभावना है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Election 2025: 14 नवंबर को शिवधारा बाजार समिति में होगी 10 सीटों की काउंटिंग, DM-SSP ने जारी किया संयुक्त आदेश; NH-57 पर ट्रैफिक...

दरभंगा | दरभंगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी...

Darbhanga JNV में हड़कंप: लोकप्रिय शिक्षक के तबादले पर छात्रों ने शुरू की भूख हड़ताल, 10 घंटे से अन्न-जल त्यागा; प्रशासन मौन

प्रभास रंजन, दरभंगा/केवटी | केवटी प्रखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढ़ी में छात्रों ने...

Darbhanga में ₹72 लाख का महाफ्रॉड! WhatsApp पर महिला ने फंसाया, Stock Market में निवेश के नाम पर ठग – पुलिस ने ₹18 लाख...

प्रभाष रंजन | Darbhanga में ₹72 लाख का महाफ्रॉड! व्हाट्सएप पर महिला ने फंसाया,...

Darbhanga में बबाल — मात्र ₹300 के बकाए को लेकर दुकानदार और ग्राहक में मारपीट, मां-बेटा घायल; दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला

प्रभाष रंजन, दरभंगा | नगर थाना क्षेत्र के लालबाग मोहल्ले में मात्र ₹300 के...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें