back to top
31 अक्टूबर, 2024
spot_img

IND vs WI Series: मेजबानी तो मिली, पर कोरोना ने गुलाबी नगरी से छीन लिया भारत-वेस्टइंडीज मैच का रोमांच, अब जयपुर वनडे मैच अहमदाबाद में

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement
IND vs WI Series: मेजबानी तो मिली, पर कोरोना ने गुलाबी नगरी से छीन लिया भारत-वेस्टइंडीज मैच का रोमांच, अब जयपुर वनडे मैच अहमदाबाद में
IND vs WI Series: मेजबानी तो मिली, पर कोरोना ने गुलाबी नगरी से छीन लिया भारत-वेस्टइंडीज मैच का रोमांच, अब जयपुर वनडे मैच अहमदाबाद में

यपुर में 9 फरवरी को होने वाला भारत-वेस्टइंडीज मैच अब अहमदाबाद में होगा। बीसीसीआई की टूर एंड फिक्सर कमेटी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद यह मैच जयपुर की बजाय अहमदाबाद में कराने का फैसला किया है।

 

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कारण जयपुर में नौ फरवरी (india-west indies one day cricket match in jaipur canceled) को होने वाला भारत-वेस्टइंडीज का वनडे मैच अब अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की टूर एंड फिक्सर कमेटी ने यह फैसला किया है।

कोरोना की तीसरी लहर के कारण वेस्टइंडीज के भारत दौरे का शेड्यूल बदला गया है। पहले ये मुकाबले छह शहरों में होने थे, जिसमें जयपुर भी शामिल था, लेकिन कोरोना के बढते मामलों को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की टूर एंड फिक्सर कमेटी ने फैसला किया कि अब वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले अहमदाबाद और टी-20 सीरीज के तीन मैच कोलकाता में खेले जाएंगे। इससे पहले ये मुकाबले जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, कटक, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में होने थे। करीब आठ साल बाद जयपुर को एकदिवसीय मुकाबले की मेजबानी सौंपी गई थी।

राजस्थान क्रिकेट संघ ने नौ फरवरी को सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रस्तावित वनडे मैच की तैयारियां शुरू कर दी थी। लेकिन आखिरी वक्त में फैसला बदलने के कारण अब राजस्थान क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों में मायूसी छा गई है। इससे पहले वर्ष 2013 में जयपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हुआ था, जबकि पिछले साल 17 नवंबर को जयपुर में टी-20 मैच खेला गया था।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने 9 फरवरी को प्रस्तावित वन-डे मैच की तैयारियां शुरू कर दी थी। मैच के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम की आउट फील्ड और पिच के साथ स्टैंड और पवेलियन को दुरुस्त कराया जा रहा था। लेकिन, आखिरी वक्त में बीसीसीआई के फैसले के बाद अब आरसीए के पदाधिकारियों में भी मायूसी छा गई है। इससे पहले 2013 में जयपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हुआ था। जबकि, पिछले साल 17 नवंबर को जयपुर में टी-20 मैच खेला गया था।

रोहित शर्मा की होगी वापसी?
भारतीय टीम के नए वनडे और टी20 कप्तान रोहित शर्मा अनफिट होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह वनडे सीरीज में केएल राहुल  कप्तानी कर रहे हैं। टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे है।

रोहित वापसी करने के साथ-साथ भारतीय टीम को जीत की पटरी पर लाना चाहेंगे। इस विस्फोटक ओपनर वापसी करीब-करीब तय है। अगर पूर्व कप्तान विराट कोहली किसी कारण सीरीज से नहीं हटते हैं तो पहली बार रोहित की कप्तानी में खेलेंगे।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को आठ साल बाद वन-डे इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिली थी। देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद बीसीसीआई ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले वन-डे और टी-20 सीरीज के मुकाबले सिर्फ दो शहरों में कराने का फैसला किया है।

ऐसे में अब वेस्टइंडीज और भारतीय टीम के तीन वन-डे और तीन टी-20 मैच अहमदाबाद और कोलकाता में ही कराने की तैयारियां की जा रही है। जबकि इससे पहले ये मुकाबले देश के छह अलग-अलग शहरों जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, कटक, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में होने थे।

बीसीसीआई की टूर एंड फिक्सर कमेटी के पदाधिकारियों के अनुसार कोरोना के कारण अभी छह अलग-अलग शहरों में मैच कराना संभव नहीं हो पाएगा। इसलिए, बोर्ड दो स्टेडियम पर फोकस करना चाह रहा है। इससे खिलाड़ियों, मैच ऑफिशियल्स और ब्रॉडकास्टिंग क्रू को ज्यादा मूव नहीं करना पड़ेगा।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वन-डे 6 फरवरी, दूसरा 9 फरवरी और तीसरा 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 अगले महीने 16 फरवरी, दूसरा 18 फरवरी और तीसरा 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जाएंगे।

टी20 में भारत और वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक छह टी20 सीरीज खेली जा चुकी है। भारतीय टीम चार और वेस्टइंडीज की टीम दो सीरीज जीतने में सफल रही है। अपने घरेलू मैदान पर टीम इंडिया दो बार विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेली है और दोनों बार उसे सफलता हासिल हुई है। वहीं, वेस्टइंडीज में हुई चार सीरीज में टीम इंडिया को दो में जीत और दो सीरीज में हार मिली है।

फिलहाल टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। अफ्रीका का दौरा 23 जनवरी को समाप्त होगा। इसके बाद भारतीय टीम वापस देश लौटेगी। इसके बाद ही वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे का रिकॉर्ड
टीम इंडिया अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 वनडे सीरीज खेली है। इनमें 13 में उसी जीत मिली है और आठ सीरीज में हार। भारतीय टीम साल 2002 के बाद से अपने घरेलू मैदान पर विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं हारी है। वहीं, ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो 2006 में पिछली बार वेस्टइंडीज के दौरे पर सीरीज हारी थी। 2006 के बाद से टीम इंडिया विंडीज को लगातार 10 सीरीज हराने में सफल रही है। रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में इस क्रम को आगे बढ़ाना चाहेंगे।

जरूर पढ़ें

‘…इस बार तोड़ें सारे रिकॉर्ड!’ Darbhanga के 28 Lakh+ Voter तैयार, 6 नवंबर को सुबह 7 से होगा मतदान, पढ़िए

दरभंगा। जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व मतदान में भाग लेने...

दहेज हत्या पर Darbhanga Court का बड़ा फैसला — पत्नी को केरोसिन डालकर जलाने वाले सिंटू साह को 10 साल का कारावास

दरभंगा। अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने दहेज हत्या के मामले...

Darbhanga के Kusheshwar Asthan में CM Nitish Kumar को किस बात पर आई हंसी? जनता का सीधा सवाल — ‘सड़क’ ‘कब’ बनेगी? तो…

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, देशज टाइम्स | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बेनीपुर स्टेडियम में...

Darbhanga में चाय नाश्ता के बाद दिखाई दबंगई, महिला दुकानदार को पीटा, कपड़े फाड़ी, परिजनों को कूटा

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के बलिया गांव में सुबह-सुबह चाय-नाश्ता के पैसे मांगने...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें