बेनीपुर। आजादी के बाद बिहार में कर्पूरी ठाकुर के सत्ता में आने के बाद ही वास्तविक रूप से यदि देखा जाए तो वंचित समाज एवं कमजोर वर्गों के लिए उन्होंने जितने प्रावधान, प्रयास तथा पहल किये उसी का परिणाम है कि आज तक वैसे वर्गों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का क्रम अनवरत जारी है।
कर्पूरी ठाकुर के पद्चिन्हों पर चलते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बेनीपुर में समाजवादी विचारधारा के सशक्त हस्ताक्षर एवं बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की 98 वीं जयंती समारोह के अवसर पर दरभंगा जिला जदयू के अध्यक्ष सह बेनीपुर विधायक प्रो. विनय चौधरी ने उपरोक्त उदगार व्यक्त किये।
कर्पूरी ठाकुर के शासनकाल को कमजोर वर्गों के लिए परिवर्तनकारी शासन-काल की संज्ञा देते हुए विधायक प्रो. चौधरी ने कहा कि उन्होंने अनेकों प्रयास तथा प्रावधान के माध्यम से बिहार में वास्तविक रूप से समाज में परिवर्तन लाया। चाहे वो जमींदारी उन्मूलन हो या छूआछूत हो।
चाहे मैट्रिक की परीक्षा से अंग्रेजी की अनिवार्यता को खत्म करने जैसे दूरगामी ओ प्रभावी निर्णय हो जिसका सार्थक परिणाम आज दिख रहा है। विधायक प्रो.चौधरी ने कर्पूरी ठाकुर को समाजवादी विचारधारा का बटबृक्ष बताते हुए कहा कि समाजवाद, समानता, धर्मनिरपेक्षता, समान अवसर जैसे मुद्दों पर उन्होंने नयी पीढ़ी को एक संदेश दिया। कालांतर में उस समाजवाद के दर्जनों हिमायती तथा अनुयायी बने लेकिन नीतीश कुमार तथा एकाध अपवादों को छोड़ शेष सभी राजनेताओं ने समाजवाद को परिवारवाद तथा भ्रष्टाचार का पर्याय बना दिया।
बिहार में लालू राबड़ी के शासनकाल तथा यूपी में मुलायम मायावती इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है। बिधायक प्रो0 चौधरी ने बिहार के सीएम नीतिश कुमार को कर्पूरी का सच्चा उत्तराधिकारी बताते हुए कहा कि 2005 में सत्ता में आते ही नीतीश कुमार ने बंचित समाज के लिए ऐतिहासिक पहल किये।
वास्तविक रूप से कमजोर वर्गों तक आरक्षण की व्यवस्था करना, हर गांव टोले मुहल्ले को सड़क स्वास्थ्य शिक्षा मनोरंजन के आयामों से जोड़ना, हर गांव में रौशनी की व्यवस्था करना, मंदिर मस्जिद की घेराबंदी करना, सभी वृद्धजनों के लिए पेंशन योजना लागू करना जैसे अनेकों सरकारी पहल कर यह साबित कर दिया।
बिहार में समाजवाद के सिद्धांतों के अनुसार सरकार काम कर रही है। विधायक प्रो. चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे कर्पूरी के पद्चिन्हों पर चलने का संकल्प लें ताकि आनेवाली पीढी एक दूसरे का पूरक बनें और समाज मजबूत बनें।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय ,पूर्व उपप्रमुख विष्णुदेव पासवान ,अमित कुमार राय बिट्टू ,मिथिलेश राय सहित अन्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कृति मोहन झा ने की जबकि मंच संचालन पूर्व उप प्रमुख प्रेम कुमार झा ने किया।