back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

जमींदारी उन्मूलन, छूआछूत समेत वंचितों को अधिकार दिलाने में सदैव अग्रणी रहे जननायक, कर्पूरी के सिद्धांत जदयू की नीति: प्रो. विनय चौधरी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
बेनीपुर। आजादी के बाद बिहार में कर्पूरी ठाकुर के सत्ता में आने के बाद ही वास्तविक रूप से यदि देखा जाए तो वंचित समाज एवं कमजोर वर्गों के लिए उन्होंने जितने प्रावधान, प्रयास तथा पहल किये उसी का परिणाम है कि आज तक वैसे वर्गों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का क्रम अनवरत जारी है।
कर्पूरी ठाकुर के पद्चिन्हों पर चलते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बेनीपुर में समाजवादी विचारधारा के सशक्त हस्ताक्षर एवं बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की 98 वीं जयंती समारोह के अवसर पर दरभंगा जिला जदयू के अध्यक्ष सह बेनीपुर विधायक प्रो. विनय चौधरी ने उपरोक्त उदगार व्यक्त किये।
कर्पूरी ठाकुर के शासनकाल को कमजोर वर्गों के लिए परिवर्तनकारी शासन-काल की संज्ञा देते हुए विधायक प्रो. चौधरी ने कहा कि उन्होंने अनेकों प्रयास तथा प्रावधान के माध्यम से बिहार में वास्तविक रूप से समाज में परिवर्तन लाया। चाहे वो जमींदारी उन्मूलन हो या छूआछूत हो।
चाहे मैट्रिक की परीक्षा से अंग्रेजी की अनिवार्यता को खत्म करने जैसे दूरगामी ओ प्रभावी निर्णय हो जिसका सार्थक परिणाम आज दिख रहा है। विधायक प्रो.चौधरी ने कर्पूरी ठाकुर को समाजवादी विचारधारा का बटबृक्ष बताते हुए कहा कि समाजवाद, समानता, धर्मनिरपेक्षता, समान अवसर जैसे मुद्दों पर उन्होंने नयी पीढ़ी को एक संदेश दिया। कालांतर में उस समाजवाद के दर्जनों हिमायती तथा अनुयायी बने लेकिन नीतीश कुमार तथा एकाध अपवादों को छोड़ शेष सभी राजनेताओं ने समाजवाद को परिवारवाद तथा भ्रष्टाचार का पर्याय बना दिया।
बिहार में लालू राबड़ी के शासनकाल तथा यूपी में मुलायम मायावती इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है। बिधायक प्रो0 चौधरी ने बिहार के सीएम नीतिश कुमार को कर्पूरी का सच्चा उत्तराधिकारी बताते हुए कहा कि 2005 में सत्ता में आते ही नीतीश कुमार ने बंचित समाज के लिए ऐतिहासिक पहल किये।
वास्तविक रूप से कमजोर वर्गों तक आरक्षण की व्यवस्था करना, हर गांव टोले मुहल्ले को सड़क स्वास्थ्य शिक्षा मनोरंजन के आयामों से जोड़ना, हर गांव में रौशनी की व्यवस्था करना, मंदिर मस्जिद की घेराबंदी करना, सभी वृद्धजनों के लिए पेंशन योजना लागू करना जैसे अनेकों सरकारी पहल कर यह साबित कर दिया।
बिहार में समाजवाद के सिद्धांतों के अनुसार सरकार काम कर रही है। विधायक प्रो. चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे कर्पूरी के पद्चिन्हों पर चलने का संकल्प लें ताकि आनेवाली पीढी एक दूसरे का पूरक बनें और समाज मजबूत बनें।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय ,पूर्व उपप्रमुख विष्णुदेव पासवान ,अमित कुमार राय बिट्टू ,मिथिलेश राय सहित अन्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कृति मोहन झा ने की जबकि मंच संचालन पूर्व उप प्रमुख प्रेम कुमार झा ने किया।

जरूर पढ़ें

Darbhanga @ अंगूरी की बेटी ‘गिरफ़्त’ में, कहां – कब – कैसे?

दरभंगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी...

Darbhanga में 18 से 20 अगस्त तक 1400 प्रतिभागी दिखाएंगे खेलों में दमखम, 18 प्रखंडों के खिलाड़ी बनाएंगे प्रतियोगिता को खास

दरभंगा | शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार सरकार एवं जिला...

मध्यरात्रि गूंजा – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”… Krishna Janmashtami पर भक्ति की बयार, आकर्षक पंडाल, रोशनी और सजावट ने खींचा Darbhanga...

मनोज कुमार झा, अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा...

21 साल से चल रही Darbhanga के सिंहवाड़ा में ‘ खास ‘ परंपरा, इस बार जन्माष्टमी पर दिखा अनोखा ‘Operation Sindoor’ पंडाल, शाम होते...

सिंहवाड़ा | प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत भरवाड़ा स्थित भगवती स्थान मंदिर में इस वर्ष...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें