Shweta Tiwari Controversial statement in Bhopal: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक वेब सीरीज के अनाउंसमेंट के लिए आई एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपने बयान की वजह से विवादों में आ गई हैं।
अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने वेब सीरीज (Web Series) के प्रमोशन के दौरान भगवान को लेकर आपत्तिजनक बात कह दी थी। वहीं एक्ट्रेस श्वेता के विवादित बयान पर सख्त रवैया दिखाते हुए कहा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बता दें कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि श्वेता तिवारी का बयान बेहद आपत्तिजनक है। भोपाल पुलिस कमिश्नर से कहा गया है कि मामले की जांच कर चौबीस घंटे में रिपोर्ट दें। उन्होंने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर
मशहूर टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी (actress Shweta Tiwari controversy) इस समय अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। श्वेता का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते देर नहीं लगी और वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। वहीं, देश के कई हिस्सों में श्वेता तिवारी के इस विवादित बयान को लेकर उनका विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
ये है पूरा मामला
रिपोर्ट्स के अनुसार, श्वेता फैशन से जुड़ी एक वेब सीरीज ‘शोस्टॉपर’ की तैयारियों और प्रमोशन को लेकर प्रोडक्शन टीम के साथ 26 जनवरी को भोपाल आईं थीं। इस वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में ही होनी है। सीरीज को लेकर भोपाल एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
जानी-मानी टीवी अदाकारा श्वेता तिवारी फैशन (Fashion) से जुड़ी एक वेबसीरिज को लेकर प्रोडक्शन टीम (Production Team) भोपाल आई थी और इस दौरान डिस्कशन चल रहा था। इस वेब सीरीज (Web Series) की शूटिंग भोपाल में ही होने वाली है। इस दौरान डिस्कशन में मजाक मजाक के दौरान श्वेता तिवारी के मुंह से निकल गया कि “मेरी ब्रा का साइज तो भगवान ले रहे हैं।”
हालांकि उस समय मंच पर मौजूद लोगों ने इसे मजाक में उड़ा दिया, लेकिन अब यह बयान विवाद का विषय बन सकता है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड या जाने-माने अभिनेता अभिनेत्री द्वारा हिंदू मान्यताओं और भगवान के ऊपर कमेंट किया गया है।

इस दौरान श्वेता तिवारी के साथ एक्टर कंवलजीत, सौरभ राज जैन, रोहित रॉय और दिगांगना सूर्यवंशी मौजूद थे। ये सभी इस वेब सीरीज में एक साथ नजर आएंगे। सीरीज में एक किरदार ब्रा फिटर का है। जिसे सौरभ निभा रहे हैं। एक्टर इससे पहले धारावाहिक महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभा चुके हैं।
प्रेसवार्ता के दौरान, धारावाहिक महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभा चुके एक्टर सौरभ राज जैन से पूछा गया कि आप अभी तक भगवान का किरदार निभाते थे और अब सीधे एक ब्रा फिटर का किरदार कर रहे हैं। इसी बीच श्वेता ने हंसते हुए कहा- सीरीज में ‘भगवान’ मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं।’
उस समय श्वेता के इस बयान को वहां मौजूद लोगों ने हंसी मजाक में ले लिया । लेकिन श्वेता का यह बयान तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कुछ लोगों श्वेता पर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि श्वेता ने फैशन की एक चीज से भगवान को जोड़ कर अच्छा नहीं किया। लोग श्वेता तिवारी का जमकर विरोध कर रहे हैं।
वहीं अब यह मामला राजनितिक तूल भी पकड़ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान की निंदा की। उन्होंने पुलिस कमिश्नर भोपाल को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं, कांग्रेस मीडिया समन्वय नरेंद्र सलूजा ने भी ट्वीट कर अभिनेत्री के खिलाफ तत्काल एफआईआर कराने की मांग की है।
श्वेता तिवारी अपने बयान की वजह से मुश्किल में पड़ सकती हैं
एक्ट्रेस अपने विवादित बयान की वजह से मुश्किल में पड़ सकती हैं।जिस वेब सीरीज की अनाउंसमेंट के लिए श्वेता आईं थीं उसकी शूटिंग भी भोपाल में ही होने वाली है। श्वेता तिवारी टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया है। इसके अलावा श्वेता तिवारी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन-4 की विनर भी रही हैं. वहीं वह वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।