कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स ब्यूरो। बेर पंचायत सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत व्यापक पैमाने पर लूट खसोट कर कागजी खानापूर्ति करने को लेकर खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले मंगलवार को माले नेता बैजनाथ यादव के नेतृत्व में प्रखंड मनरेगा कार्यालय का बेमियादी घेराव व धरना के साथ हल्लाबोल किया।
धरनार्थियों को संबोधित करते हुए श्री यादव सहित कई वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत बेर, मसानखोन, विशहरिया, मसानखोन, गोठानी, भदहर, पकाही झझड़ा सहित आधे दर्जन से अधिक पंचायतों में इस योजना के तहत मजदूर से बिना काम कराए ही अधिकारियों के मिली भगत से सरकारी राशि का बंदरबांट हुआ है।
आधे दर्जन से अधिक पंचायतों के विभिन्न योजनाओं में कथित रूप से अनियमितता की शिकायत प्रखंड से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी तक की गई लेकिन इन योजनाओं की जांच व दोषी पर कार्रवाई तो दूर रही अब तक पदाधिकारियों ने इसकी संज्ञान तक नहीं ली। मजबूरन बेर पंचायत गरीब- मजदूर कार्यकर्ता सहित हम लोगों को धरना पर बैठना पड़ा। धरनार्थियों में लालो सदा, शोभा सदा, कारी सदा, गीता देवी, प्रमीला देवी, दुर्गा देवी, मनिया देवी महेश सदा, दुखनी देवी, सुरेश राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं।