जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्राइसम भवन के प्रांगण में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत, आर्थिक हल युवाओं का बल, कार्यक्रम की सफलता को लेकर दो दिवसीय शिविर आयोजित की गई। शिविर का उदघाटन उपप्रमुख डॉ.अब्दुल राजिक व बीडीओ राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस शिविर के माध्यम से शिक्षित युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ने को लेकर, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों की ओर से युवाओं का निबंधन प्रारंभ हो गया है। शिविर में निबंधन को आए युवाओं को संबोधित करते हुए बीडीओ राजेश कुमार ने कहा,सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए, तीन योजनाओं पर विशेष बल दिया गया है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना जिसके तहत बीस से पचीस आयु वर्ग के युवाओं को रोजगार तलाशने के लिए दो वर्ष तक प्रतिमाह एक हजार रुपए का आर्थिक मदद मिलेगा।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए चार लाख तक क्रेडिट कार्ड शून्य ब्याज पर उपलब्ध कराएगी। वहीं, कुशल युवा कर्यक्रम के तहत मैट्रिक या सम कक्ष उतीर्ण पंद्रह से अठाइस आयु वर्ग के युवाओं को हिंदी,अंग्रेजी भाषा में संवाद कौशल व बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान से प्रशिक्षित कर कुशल व हुनरमंद बनाकर रोजगार सृजन के लायक बनाया जाएगा।
इस योजनाओं से लाभ के लिए शिविर के दौराम प्रखंड भर से आए 245 युवाओं ने अपना अपना फॉर्म जमा किया जिसे जाले स्थित अपना यूनिक फाउंडेशन व ब्लॉक स्किल डिवलपमेंट जाले की ओर से ऑन लाइन आवेदन, जिला निबंधन परामर्श केंद्र को किया गया। मौके पर मौजूद डीआरसीसी के प्रबंधक तौसीफ इमाम हाशमी ने सभी आवेदकों का मौखिक परीक्षा लिए। प्रखंड व अंचल के सभी कर्मचारी पदाधिकारी इस शिविर में मौजूद थे।