
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। अखिल भारतीय मिथिला संघ व मिथिला विकास संघ के संयुक्त बैनर तले एम्स की स्थापना की मांग ने उग्र आंदोलन की वकालत तेज कर दी है। साथ ही उत्पन्न गतिरोध को दूर करने की मांग सरकार से की है। वहीं, हर हाल में दरभंगा में एम्स की स्थापनाको हो इस मांग को लेकर मंगलवार को मंगलमयी शुरूआत की घोषणा करते हुए आंदोलन का बिगुल फूंक दिया गया है।
आयुक्त कार्यालय पर एम्स की स्थापना की मांग को लेकर महाधरना पर बैठे लोगों ने साफ शब्दों में सरकार व प्रशासन से दो टूक सीधे तौर पर कहा है कि किसी भी सूरत में दरभंगावासियों को एम्स चाहिए। धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मिथिलांचल की हृदयस्थली दरभंगा में करोड़ों लोगों की चिरआकांक्षा की पूर्ति का राह प्रशस्त हुआ लेकिन अचानक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से इस प्रस्ताव को विभिन्न शर्तों के साथ रिज करने की खबर ने लोगों को आंदोलित कर दिया है।
वक्ताओं ने चेतावनी देते कहा कि एम्स की स्थापना में उत्पन्न बाधा को दूर कर फिर से प्रस्ताव नहीं भेजा गया तो विभिन्न जनसंगठनों को साथ लेकर व्यापक जनांदोलन खड़ा किया जाएगा। विनय कुमार झा संतोष की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संघ के महासचिव सुजीत कुमार आचार्य ,सुरेंद्र नारायण मिश्रा, प्रवक्ता रौशन कुमार झा ,संरक्षक राम कुमार झा, भाकपा जिला सचिव नारायणजी झा, कांग्रेस नेता राम नारायण झा ,राजीव कुमार चौधरी, माकपा नेता केवल ठाकुर , लोक संस्कृति मंच के महासचिव उदय शंकर मिश्रा, मिथिला संघर्ष समिति के कमलेश झा,अहमद अली तमन्ने ,राम सखा पासवान ,विश्वनाथ मिश्रा ,प्रेम कुमार झा बौआ, बरुन कुमारझा , राम नाथ पंजियार, शैलेंद्र कुमार कश्यप, मृत्युंजय मृणाल, शरद सिंह, आशुतोष मिश्रा, अरशद सिद्दीकी ,ज्योति सिंह, शत्रुधन झा, जय भारद्धाज, विकास कुमार, मदन चौधरी, गणेश मंडल ने भी संबोधित किया।









You must be logged in to post a comment.