

जाले। स्वास्थ्य विभाग में आजीवन अपना सेवा देकर बीएचडब्लू पद से रमन कुमार मिश्र, सोमवार को अवकाश ग्रहण किया।
इनके अवकाश ग्रहण करने पर स्वास्थ्य कर्मीयों व चिकित्सक ने इन्हें समारोहपूर्वक आयोजित कर विदाई दी। इस मौके पर अपने संबोधन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेकानंद झा ने कहा कि अवकाश ग्रहण करना सेवा का एक सतत प्रक्रिया है।
लोग अपने जीवन से भी एक न एक दिन अवकाश ग्रहण करते हैं। अवकाश ग्रहण करने वालों का कर्तव्य परायण से हमें सीख ले की हमे भी सेवाकाल में ऐसा कार्य करें जिससे अन्य कर्मी को भी उदाहरण दिया जा सके। इस अवसर पर इन्हें मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग चादर से एवम अन्य सामग्रियां देकर सम्मानित किया गया।
अंगवस्त्र के साथ रामायण गीता देखकर विदा किया गया। अवकाश ग्रहण समारोह में डॉ.डीसी सरकार पूर्व प्रभारी डॉ. गंगेश डॉ. सुरेश ठाकुर, भारती प्रसाद यादव, एसआई अंजनी कुमार समेत अन्य मौजूद थे।








