

जाले। ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण करने के लिए सर्वेक्षण दल का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सूचना प्रद्योगकी भवन स्थित सभागार में प्रारंभ हो गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी दीनबंधु दिवाकर एवं जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक की ओर से प्रारंभ किया गया!
इस सर्वेक्षण दल में सभी 26 पंचायत के विकास मित्र एक चौकीदार एवं एक जीविका सदस्य भाग लिया।
प्रशिक्षण प्रारंभ करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सर्वेक्षण दल को बताया कि यह सर्वेक्षण कार्य प्रखंड के सभी पंचायतों के सभी वार्ड में सही ढंग से करना है। साथ ही 15 फरवरी तक सर्वेक्षण कर रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में आवश्यक रूप से जमा कर देना है।
सर्वेक्षण के उपरांत योग्य परिवारों को नीरा परियोजना और जीविकोपार्जन योजना से जोड़ा जाएगा। बीपीएम जीविका ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले 3 दिनों में पूर्ण किया जाएगा।
इसके बाद सर्वेक्षण दल पंचायत के सभी वार्ड में योग्य परिवारों का खोज कर सर्वे करेंगे। एवं प्रतिदिन का रिपोर्ट पंचायत स्तरीय पर्यवेक्षक को समर्पित करेंगे, जिसे उच्च अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा।
मंगलवार को नौ पंचायत के सर्वेक्षण दल को प्रशिक्षण देते हुए उन्हें सर्वे हेतु फॉर्म देकर पंचायत के लिए भेजा गया। ट्रेन प्रशिक्षक विपिन कुमार एवं शिव शंकर रावत ने भी प्रशिक्षण दिया।








