back to top
13 सितम्बर, 2024
spot_img

Bihar: मोकामा NH-80 पर भीषण सड़क हादसा, कार ने 6 लोगों को कुचला, तीन की मौत और तीन की हालत गंभीर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार के मोकामा में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पर तेज रफ्तार कार ने छह लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीन की मौत की खबर है तो तीन अन्य घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, मोकामा में एक कार ने 6 लोगों को रौंद दिया है। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है। मामला मोकामा प्रखंड के ताजपुर गांव के नजदीक का है। मौके पर पहुंची मरांची पुलिस ने शव जब्त कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

खीसराय की ओर से आ रही एक लाल रंग की कार ने सड़क किनारे सामान खरीद रहे कुछ लोगों को रौंद दिया। इसमें एक महिला और दो पुरुष की मौत हो गई, जबकि एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा बुरी तरह जख्मी है। सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद मची अफरातफरी

हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अधर अन्य ग्रामीणों को सूचना मिली तो वे दौड़ते भागते घटना स्थल पर पहुंचे। मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। दूसरी ओर सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारी भी घटनास्थल व अस्पताल पहुंचे और राहत-बचाव का काम शुरू किया।

Bihar: पटना के मोकामा में एक कार ने 6 लोगों को कुचला, तीन की मौत और तीन की हालत गंभीर; NH-80 पर हुआ भीषण हादसा प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, हादस उस वक्त हुआ जब नींद आने के चलते ड्राइवर ने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद सड़क किनारे खड़े लोगों पर कार चढ़ गई, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत की खबर है।

बिहार में पटना जिले के मोकामा में मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक मोकामा प्रखंड के ताजपुर गांव के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-80 पर आज सुबह एक अनियंत्रित कार ने छह लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य तीन गंभीर को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ता कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक मृतकों में मरांची थाना क्षेत्र के बादपुर गांव के प्रभांसु सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार, शेरपुर गांव के उमेश शर्मा की बेटी क्रांति देवी और इंग्लिश गांव के मिश्री तांती का बेटा बालमुकुंद है।

पुलिस की गिरफ्त में कार ड्राइवर

घटना एनएच-80 के किनारे लगी ग्रामीण बाजार में हुई है। यहां भीड़ में कार के घुसते ही लोग भागने लगे। चीख-पुकार मच गई। कार की चपेट में आकर छह लोग जख्मी गए। सभी घायलों को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी पर पहुंचे स्वजन घायलों को लेकर अलग-अलग अस्पताल में लेकर चले गए।

जहां इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई। तीन लोगों की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने कार चालक को दबोच लिया और पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर किसी तरह उसे लोगों से बचाया और अपने कब्जे में लिया।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

मरांची थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही यह पता लगा रही है कि उसने शराब पी थी या नहीं।

हादसा उस वक्त हुआ जब नींद आने के चलते ड्राइवर ने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद सड़क किनारे खड़े लोगों पर कार चढ़ गई। लखीसराय की ओर से आ रही कार ने सड़क किनारे सामान खरीद रहे इन लोगों को रौंद दिया।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में हड़ताल ने बढ़ाई ‘ टेंशन ‘, SDM का सख्त आदेश – अविलंब हटेगा कचरा, होगी सफाई

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार झा ने शुक्रवार को नगर...

Darbhanga में धराया ‘ भगीना ‘, मामा का बाइक लेकर Madhubani से हुआ था फरार, Darbhanga Police की बड़ी कामयाबी

प्रभाष रंजन, दरभंगा। दरभंगा पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को...

Darbhanga में खून से लथपथ युवक, भतीजी की इज़्ज़त बचाने उतरा मैदान में, चाकू से गोदा

प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भिगो नया टोला में छेड़खानी का विरोध...

Darbhanga Karate Association का मास्टर प्लान, आने वाली ‘ चैंपियनशिप ‘ में दिखेगा ज़बरदस्त दम, जानिए

दरभंगा। कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा (Karate Association Darbhanga) की सामान्य बैठक शनिवार को फाइटर्स...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें