समस्तीपुर से एक खबर दरभंगा के लिए आ रही है। स्कार्पियो रिजर्व कर दरभंगा परीक्षा देने के नाम पर वाहन लूट की एक बड़ी (scorpio robbed in the name of getting exam) वारदात हुई है।
वाहन हत्था ओपी सखौरा की उषा देवी की है। उषा देवी से तीन लोगों ने परीक्षा दिलाने के नाम पर स्कार्पियो रिजर्व किया। बाद में यह तीनों शौच के बहाने गाड़ी से उतर गए और कुछ देर के बाद हथियार के बल पर वाहन लूटकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, इंटर परीक्षा में जाने की नाम पर स्कार्पियो सखौरा से दरभंगा के लिए निकला। रास्ते में चालक को हथियार दिखाते हुए फुलहट्टा चौर के निकट चिमनी के पास स्कार्पियो पर सवारी तीनों अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। वहीं, पिस्तौल दिखाते हुए चालक से मोबाइल और स्कार्पियो लूटकर फरार हो गए।
वारदाता समस्तीपुर के चकमेहसी थाना क्षेत्र में हुई है। वहीं, गाड़ी मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड के सखौरा से भाड़ा पर तीन लोगों ने लिया था जो स्कॉर्पियो उषा देवी की है।
वहीं, उषा देवी ने पुलिस को बताया
है कि इंटर परीक्षा दिलाने के नाम पर उनकी गाड़ी की बुकिंग की गई थी। दरभंगा में एक परीक्षा केंद्र पर जाने की बात हुई थी। स्कॉर्पियो में तीन लोग सवार होकर यहां से गए थे। उन लोगों को वे नहीं जानती थी। पूछने पर कहा था, परीक्षा देने आए हैं। फिर चले जाएंगे।
चालक विश्वेश्वर राम ने बताया
जब गाड़ी लेकर वे सखौरा से दरभंगा जा रहे थे। इसी दौरान पड़ोस के फुलहट्टा चौर में चिमनी के पास गाड़ी पर सवारी के रूप में बैठे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। उनके ऊपर पिस्टल तान दिया और गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद खींचकर गाड़ी से उतार दिया और स्कॉर्पियो लेकर भाग गए।
विदेश्वर राम ने बताया कि रास्ते में हजपुरवा बरगामा चौक पर गाड़ी में तेल भराने के लिए अपराधियों ने स्वयं सात सौ कैश भी दिए। इससे आगे बढ़ते ही अपराधियों ने फुलहट्टा गांव से उत्तर चौर में चिमनी के पास ही शौच के बहाने तीनों वाहन से उतर गए। कुछ देर बाद पीछे से आकर पिस्तौल सटाते हुए गाड़ी और मोबाइल समेत अन्य सामान लूट लिए। उन्होंने बताया कि चकमेहसी थाने की पुलिस से आवेदन देकर शिकायत की गई है।
हत्था ओपी अध्यक्ष कुमार अभिषेक ने बताया
लूट की वारदात चकमेहसी थाना क्षेत्र में हुई है। ऐसे में प्राथमिकी भी वहीं दर्ज होगा। वैसे, अपने स्तर से भी पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है। जल्द की वाहन बरामदगी के प्रयास होंगे।