बेनीपुर। देशज टाइम्स में सबसे पहले बुधवार को खबर छपने के बाद स्थानीय प्रशासन की आंख खुली और बेनीपुर की मुख्य सड़कें अतिक्रमण मुक्त (Bulldozers run on encroachers) हुईं। इससे आम राहगीरों ने राहत की सांस ली है।
जानकारी के अनुसार, बेनीपुर भरत चौक से लेकर धरौरा चौक तक पथ निर्माण विभाग के मुख्य सड़कों के दोनों ओर फुटपाथी दुकानदारों द्वारा फुटपाथ को इस तरह अतिक्रमण कर अपने कब्जे में कर लिया था की भारी वाहनों को कौन कहे दो पहिया वाहन और पैदल चलना भी मुश्किल बना हुआ था।
खासकर मंगलवार को लगने वाली साप्ताहिक हटिया को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भीड़ रोजमर्रा की सामान खरीदने के लिए उमड़ पड़ती है। एक तरफ लोगों की भीड़ दूसरी तरफ दुकानदारों का सड़क की ओर बढ़ता दायरा राहगीरों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं था।
जाम में फंसने के बाद घंटों लोगों को जाम से निकलने के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी । तत्कालीन अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी उमेश्वर चौधरी के निर्देश पर एक दर्जन पुलिस बल को हटिया के समीप अतिक्रमण से खाली किए भूमि को संरक्षण के लिए लगाया गया था लेकिन उनके स्थानांतरण के साथ ही पुलिस बल भी वापस हो गए।
इससे अतिक्रमणकारियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता गया। हाट मैदान के साथ-साथ सड़क के दोनों तरफ इस तरह कब्जा जमा लिया, जिससे आम राहगीरों को कौन कहे स्कूली छात्रों और एंबुलेंस को भी गुजरने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था।
उक्त मामले को लेकर देशज टाइम्स ने सड़क जाम एवं अतिक्रमण के मामले को प्रमुखता से छापी थी। इसका असर आज देखने को मिला। लोग अब राहत की सांस ले रहे हैं। वहीं, देशज टाइम्स को साधुवाद कह रहे हैं। लोगों ने कहा, देशज टाइम्स जनहित की बात करता है, लिखता है और ईमानदारी के साथ उसे परोसता है। ऐसी निर्भीक और स्वच्छ पत्रकारिता ही आज बेनीपुर की जरूरत है।
जब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश झा,अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा, थानाध्यक्ष सुरेश राम, सदल बल एवं ट्रैक्टर बुलडोजर के साथ सड़क पर उतरे इन लोगों के उतरते ही अतिक्रमणकारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
लोग अपने सामान को सुरक्षित करने में लगे रहे। लेकिन प्रशासन ने भी उन्हें आधे घंटे के अंदर प्रखंड मुख्यालय के से लेकर अंबेडकर भवन तक अतिक्रमण खाली करवा लिया जिससे आम लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है।
इंसेट खबर
वासुदेवपुर में छापेमारी, शराब तस्कर गिरफ्तार
बेनीपुर। बहेड़ा थाना पुलिस ने बीती रात सदर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव में छापामारी कर वांटेड शराब तस्कर को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम ने बताया कि बहेड़ा थाना कांड संख्या 295/21 वांटेड शराब तस्कर सदर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव के चन्द्र भूषण यादव को गिरफ्तार किया गया है।
वह महिनों से फरार चल रहा था। बताते चलें कि 5 दिसंबर 2021 को भसौर गांव के निकट एक ट्रक विदेशी शराब को जब्त किया गया था। इसमें 2 हजार 2 सौ 97 वे लीटर विदेशी शराब पाया गया।
You must be logged in to post a comment.