जाले। जिला का चर्चित रेवढ़ा महावीरी झंडा मंगलवार को आयोजित है। इस झंडा महोत्सव को लेकर सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 111 फीट ऊंचा गगनचुंबी महावीरी झंडा खड़ा किया गया।
बांस का बना 21तल्ला ऊंचा मंदिर में सभी देवी देवी देवता विराजे है। पूजा समिति के अध्यक्ष शशि रंजन प्रसाद ने बताया की सोमवार को अखंड रामायण पाठ एवम रात्रि में ग्रामीण युवाओं की ओर से नाटक का मंचन होगा।
झंडा महोत्सव के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम
पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी पूरा कर लिया गया है। अंचल निरक्षक संतोष कुमार झा ने बताया की थानाध्यक्ष यशोदानंद पाण्डेय के अनुसंसा के आलोक में झंडा महोत्सव स्थल सहित रेवढ़ा गांव के सभी बारह संवेदन शील स्थलों पर सशस्त्र पुलिसबल के साथ साथ दंडाधिकारी की की तैनाती किया गया है।
वहीं, बज्र वाहन दंगारोधी अग्निशमन दस्ता चौकीदार समेत कमतौल पुलिस अंचल के सभी थानाध्यक्ष पदाधिकारी के समेत पुलिस बल की तैनाती की गई है।
--Advertisement--