back to top
5 जुलाई, 2024
spot_img

दरभंगा के विकास मिलेगी रफ्तार, बिरौल के परड़ी में खुलेगा रेफरल अस्पताल, होगा दरभंगा के रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं का विस्तार,हराही पोखर के सौंदर्यीकरण के साथ दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा खुशहाल

spot_img
Advertisement
Advertisement

रभंगा। दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में सांसद गोपाल जी ठाकुर की अध्यक्षता में तथा मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव, हायाघाट के विधायक रामचन्द्र प्रसाद, बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी, कुशेश्वरस्थान के विधायक अमन भूषण हजारी, महापौर मुन्नी देवी, जिला परिषद अध्यक्ष रेणु देवी की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में गत बैठक 26 दिसम्बर 2020 की कार्यवाही (Referral hospital will open in Biraul’s Pardi) के बिन्दु पर समीक्षा की गयी। रेलवे ओवर ब्रीज के संबंध में रेलवे के वरीय पदाधिकारी ने बताया कि 07 आरओबी का डीपीआर पुल निर्माण निगम की ओर से रेलवे को उपलब्ध कराया गया है, जो प्रक्रियाधीन है।

दरभंगा ने दिखाई दिशा, बिरौल के परड़ी में खुलेगा रेफरल अस्पताल, होगा दरभंगा के रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं का विस्तार,हराही पोखर के सौंदर्यीकरण के साथ दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा खुशहाल
दरभंगा ने दिखाई दिशा, बिरौल के परड़ी में खुलेगा रेफरल अस्पताल, होगा दरभंगा के रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं का विस्तार,हराही पोखर के सौंदर्यीकरण के साथ दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा खुशहाल

दरभंगा जिले के विभिन्न पुल एवं सड़कों के निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंतागण की ओर से दिया गया। सांसद ने कहा कि दरभंगा के सभी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा का विस्तार हो, एक राजधानी एक्सप्रेस को दरभंगा से जोड़ा जाए, लहेरियासराय स्टेशन पर सभी ट्रेनों का ठहराव हो, पर्यटन के विकास के लिए जगदम्बा हाल्ट, नवादा बनाया जाए, लहेरियासराय आदर्श स्टेशन की सूची में सम्मलित हो, यह प्रस्ताव रेलवे को प्रेषित किया जाए।

उन्होंने कहा कि किसी भी योजना का उद्घाटन व शिलान्यास की पूर्व सूचना मा0 सांसद को निश्चित रूप से उपलब्ध कराया जाए। विभिन्न सड़कों के निर्माण के संबंध में बताया गया कि सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। आमस-दरभंगा सड़क में दरभंगा में 22 किलोमीटर में सड़क निर्माण किया जाना है।

दरभंगा ने दिखाई दिशा, बिरौल के परड़ी में खुलेगा रेफरल अस्पताल, होगा दरभंगा के रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं का विस्तार,हराही पोखर के सौंदर्यीकरण के साथ दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा खुशहाल
दरभंगा ने दिखाई दिशा, बिरौल के परड़ी में खुलेगा रेफरल अस्पताल, होगा दरभंगा के रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं का विस्तार,हराही पोखर के सौंदर्यीकरण के साथ दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा खुशहाल

सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा
बरूना-रसियारी पथ का अधूरा निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करवाने की जरूरत है। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों से संबंधित विगत बैठक में उठाई गयी आपत्तियों का भी संबंधित विभाग द्वारा अनुपालन प्रतिवेदन दिया गया।

मनरेगा के संबंध में उप विकास आयुक्त-सह-प्रभारी जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने बताया कि वर्ष 2020-21 में 82.91 लाख मानव दिवसों का सृजन किया गया है, जो विगत वर्ष की तुलना में 19.59 लाख अधिक है। उन्होंने कहा कि 40,637 योजनाएँ मनरेगा के अन्तर्गत पूरी कर ली गयी हैं। मनरेगा की कार्यों की निगरानी एरिया ऑफिसर एप के माध्यम से की जा रही है।

दरभंगा ने दिखाई दिशा, बिरौल के परड़ी में खुलेगा रेफरल अस्पताल, होगा दरभंगा के रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं का विस्तार,हराही पोखर के सौंदर्यीकरण के साथ दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा खुशहाल
दरभंगा ने दिखाई दिशा, बिरौल के परड़ी में खुलेगा रेफरल अस्पताल, होगा दरभंगा के रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं का विस्तार,हराही पोखर के सौंदर्यीकरण के साथ दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा खुशहाल

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में बताया गया कि 01 लाख 71 हजार आवास निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है। आवास प्लस योजना के तहत 03 वर्षों के लिए 50 हजार आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। लाभुकों के नाम वर्ष 2018 में ही जोड़े गये थे। 28 फरवरी को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा दरभंगा के 17 हजार लाभुकों को आवास की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

स्वच्छ भारत योजना के अन्तर्गत 50 पंचायतों का चयन तरल व ठोस कचरा प्रबंधन के लिए किया गया है। बैठक में जल मीनार से जल आपूर्ति नहीं किये जाने की जानकारी विधायक, कुशेश्वरस्थान की ओर से दिया गया। सांसद की ओर सेपीएचईडी के सभी पानी टंकी की जांच करवाने के निर्देश दिये गये।

कृषि विभाग की योजनाओं के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 16 ई-किसान भवन कार्यरत हैं। फसल क्षति योजना का मुआवजा किसानों के खाते में उपलब्ध कराया जा चुका है।

दरभंगा ने दिखाई दिशा, बिरौल के परड़ी में खुलेगा रेफरल अस्पताल, होगा दरभंगा के रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं का विस्तार,हराही पोखर के सौंदर्यीकरण के साथ दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा खुशहाल
दरभंगा ने दिखाई दिशा, बिरौल के परड़ी में खुलेगा रेफरल अस्पताल, होगा दरभंगा के रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं का विस्तार,हराही पोखर के सौंदर्यीकरण के साथ दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा खुशहाल

धान अधिप्राप्ति के संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 35 हजार मैट्रिक टन अधिप्राप्ति करने के लक्ष्य के विरूद्ध 31 हजार मैट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गयी है। जिले में जिला सहकारिता बैंक खुलवाने हेतु सरकार को प्रस्ताव प्रेषित कर देने की जानकारी प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा दी गयी।

सांसद की ओर से बिरौल के परड़ी में रेफरल अस्पताल खुलवाने का प्रस्ताव सरकार को भेजने का निर्देश दिया गया।    आयुष्मान भारत के संबंध में बताया गया कि 03 लाख लोगों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है। जिले में 45 हेल्थ एवं वेलनेश सेन्टर चल रहा है।

मिथिला स्नातकोत्तर शोध केन्द्र के 62 एकड़ जमीन, आयुर्वेदिक कॉलेज के 32 एकड़ जमीन की तहकीकात कर लेने के निर्देश राजस्व विभाग को दिया गया। वैसे उच्च विद्यालय जो जर्जर है तथा जिनमें चाहरदीवारी नही है, उनके जीर्णोद्वार हेतु सरकार को प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्देश दिया गया।

राष्ट्रीय मखाना केन्द्र को पुर्नजीवित करने के लिए प्रस्ताव सरकार को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। मिर्जापुर गौशाला की जमीन की पैमाईस कराकर अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिये गये।

खादी भंडार, बिरौल की जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिये गये। एम्स की जमीन पर मिट्टी भराई के कार्य में तेजी लाने एवं चाहरदिवारी निर्माण कार्य शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया।

दरभंगा आकाशवाणी रेडियो स्टेशन की क्षमतासम्बर्द्धन के लिए भारत सरकार के दुरसंचार विभाग को प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। दरभंगा हवाई अड्डा के शेष रनवे का शीघ्र निर्माण करवाने हेतु संबंधित एजेंसी को निर्देश देने का प्रस्ताव दिया गया। हराही पोखर के सौंदर्यीकरण का डीपीआर बनाने हेतु नगर निगम को निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक गणेश कुमार उप निदेशक जन संपर्क सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

Gopal Khemka Murder| बिहार के नामचीन उद्योगपति Gopal Khemka की हत्या, क्या बेटे की हत्या से जुड़ा है कोई गहरा राज? जानिए अब तक...

पटना में सरेआम उद्योगपति की हत्या! गोपाल खेमका को सिर में मारी गोली, सुरक्षा...

Darbhanga Traffic DSP Rahul Kumar उतरे सड़क पर, लोहिया चौक पर बांटे हेल्मेट, कहा-पहना करो

प्रभास रंजन, दरभंगा ट्रैफिक थाना की ओर से बृहस्पतिवार को साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी...

कुशेश्वरस्थान में हर घर होगा फॉर्म संग्रह, सेविका-सहायिका को मिला टास्क

कुशेश्वरस्थान पूर्वी (दरभंगा), देशज टाइम्स। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए विशेष गहन...

Higher Education Reform| राज्यपाल और सीएम नीतीश की राजभवन में मुलाकात, रिजल्ट भी तत्काल, बदले गए इस विश्वविद्यालय के कुलपति, बाकी की बारी जल्द!

CM नीतीश और राज्यपाल की अहम मुलाकात: कुलपति की नियुक्ति पर सीएम-राज्यपाल आमने-सामने? जानिए...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें