
सिंहवाड़ा में वर्षों से चल रहे राधा-कृष्ण क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच अपने आप में रोमांचित करने वाला रहा है।
राधा-कृष्ण मंदिर के बगल में स्थित चौधरी केदार नाथ उच्च विद्यालय की धरती ऐसे आयोजनों से अर्से से आह्लादित होती रही है। यहां छक्के-चौकों की बरसात हर साल होती है। इसका आयोजन वृहत् पैमान पर स्थानीय युवा वर्गों के अगुवाई में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से होता रहा है।
जानकारी के अनुसार, जिस दिन इस प्रतियोगिता का आयोजन होना था, बारिश के कारण नहीं हो सका। लिहाजा, वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर इसका भव्य आयोजन करते हुए फाइनल मुकाबले का स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों ने सुबह तेज धूप का मजा लेते हुए उठाया।
फाइनल मैच में मधुबनी की टीम ने मुजफ्फरपुर खबरा की टीम आमने-सामने थी। बीस ओवर के इस 20-20 मुकाबले में जमकर खेल प्रेमियों ने दोनों टीमों की हौसला अफजाई की।
राधा कृष्ण क्रिकेट कप के फाइनल मैच
में मधुबनी की टीम ने मुजफ्फरपुर खबरा की टीम को पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया। केदार नाथ पल्स टू हाईस्कूल सिंहवाड़ा के मैदान में फाइनल मैच मधुबनी बनाम खबरा के बीच खेला गया। इसमें मधुबनी ने पहले टॉस जीतकर बलेबाजी करने का फैसला किया।
निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 175 रन बनाये।जबाब में उतरी खउरा की टीम 15.5 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 115 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच एवं सीरीज विजेता टीम के सुनील को दिया गया। उन्होंने 25 बॉल में 55 रन की शानदार पारी खेली।
इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि हेमन्त झा, प्रखंड प्रमुख पुष्पा झा जी ने विजेता व उप विजेता टीम को कप प्रदान किया। इस मौके पर मुखिया पप्पू चौधरी, प्रेम भगत, गौतम सिंह, सुधीर कांत मिश्रा, सुजीत राय, प्रभाष झा आदि अतिथि उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.