बेनीपुर। माघी पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को क्षेत्र के त्रिमुहानी संगम तट, पोहद्दी भुतनाथ मंदिर कमला नदी तट एवं नार बॉध जीबछ नदी तट पर स्नान एवं पूजा पाठ को लेकर श्रद्धाओं का तॉता लगा रहा।
आज सुवह पौ फटने से पूर्व दुर दराज़ से लोगों का इन स्थानों पर आने का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। इन तीनों स्थल पर पूर्णिमा केअगले दिन पुण्य काल को नदी मे स्नान के बाद दान दक्षिणा का विशेष महत्व मानाजाता है।
इस दिन यहां पर भव्य मेला का आयोजन होता है। इसमें स्थानीय से लेकर दुर दराज़ के लोगो की काफी भीड़ जुटती है। कमला मैया की पूजा अर्चना के साथ मन्नत मॉगने एवं पाठी बलि की भी इन जगहों पर पुरानी परम्परा है। मेला मे भाङी भीङ जुटने के कारण स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। दण्डाधिकारी के नेतृत्व मे पुलिस बल तैनात किये गये हैं।
फोटो :त्रिमुहानी संगम तट पर स्नान करते श्रद्धालु