
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा उड़ने को तैयार है। एम्स का धोखा जाए दरभंगावासी अब यह उम्मीद पालने लगे थे कि कहीं उड़ने की तमन्ना भी जुमला ना बनकर रह जाए लेकिन ऐसा होता फिलहाल दिख नहीं रहा है। जून में हम उड़ेंगे इसकी उम्मीद जगी है। हम विद्यापति टर्मिनल से उड़ान भरेंगे और जून से हम दरभंगा से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरू की सैर आकाश मार्ग से कर सकेंगे। कारण, दरभंगा एयरपोर्ट में सिविल एनक्लेव का कार्य शुरू हो गया है। रनवे के लिए मैटेरियल गिरावा कर उम्मीद है कि एक सप्ताह के भीतर रनवे को ठीक करने का कार्य तेज हो जाएगा।
इलाके के चारों ओर पिलर का काम चल रहा है। मजदूरों की पूरी फौज पूरे दिन निर्माण कार्य में जुटी है। वहीं, बेंगलुरू में स्वयं स्पाइस जेट कंपनी ने दरभंगा से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरू की सीधी उड़ान सेवा जल्द शुरू करने का होर्डिंग तक लगा दिया है। इधर, वायु सेना केंद्र के गेट नंबर दो के बगल में करीब 2.3 एकड़ के क्षेत्र में अस्थाई टर्मिनल का निर्माण कार्य भी चल रहा है। दरभंगा एयरपोर्ट पर पूर्व से बने रनवे की ऊंचाई को भी बढ़ाने की तैयारी चल रही है। यात्रियों के लिए वायुसेना केंद्र गेट दो से विद्यापति टर्मिनल में प्रवेश व निकास की व्यवस्था रहेगी।
दाई ओर पार्किंग की व्यवस्था, कैंटीन के बगल से सुरक्षा जांच, बोर्डिंग के लिए यात्री प्रस्थान करेंगे। वहां से लो-फ्लोर बस से यात्री विमान तक जाएंगें। दरभंगा एयरपोर्ट में एक साथ तीन विमानों के पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। तीनों विमानों में से एक के उड़ान भरने के बाद ही किसी अन्य विमान की लैंडिंग की इजाजत होगी। इस खबर के आने के बाद देशज टाइम्स को लोगों ने बताया कि सरका की मंशा तो साफ है लेकिन हश्र कहीं एम्स वाला नहीं हो जाए इसके लिए दिल हमेशा बेचैन रहता है। रहमगंज के दिलशाद ने कहा, हम उड़ेंगे यह तो खुशी की बात है लेकिन कहीं एम्स की तरह गिर ना जाएं। कादिराबाद के सुमन मिश्रा ने कहा, यह बेहद ही खुशी का मौका होगा जब पांच महीनें के बाद यहां से कई राज्यों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जाएगा।




You must be logged in to post a comment.