

कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रमुख सभागार में प्रमुख बिजल पासवान की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक की गई।
इस दौरान बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों से (Kusheshwarsthan Eastern Panchayat Samiti meeting) स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई करने की उपस्थित सदस्यों ने जोर-शोर से मांग की।
साथ ही केवटगामा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष छेदी राय उर्फ सीके ह्यूमेन ने शिक्षा पर जोरदार सवाल उठाते हुए कहा कि पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई में हुई गड़बड़ी को लेकर 5 सदस्य कमेटी गठित की जाए, जिसपर उपस्थित सदस्यों की ओर से प्रस्ताव को पारित करते हुए जांचोपरांत संबंधित कर्मियों पर करवाई करने की मांग की तथा मुखिया श्री राय ने कहा कि जहां उप स्वास्थ्य केंद्र है, वहां भवन निर्माण एवं नियमित रूप से एएनएम की नियुक्त किया जाए।
शिक्षा विभाग में सुधार लाने के लिए खुद को दृढ़ संकल्पित लेते हुए उपस्थित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से अपेक्षित सुधार लाने में सहयोग करने की मांग की। वही शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी मुखिया सह अध्यक्ष से मॉडल बनाकर सहयोग करने की बात कही वही आंगनवाड़ी केंद्र की लचर व्यवस्था में सुधार लाने की बात सीडीपीओ से कहा साथ ही प्राथमिक विद्यालय भरडीहा में क्षतिग्रस्त विद्यालय के जगह नए भवन का निर्माण कराने की मांग की।
इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र में सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों को सही रूप से पहुंचाने के लिए पदाधिकारियों के सहयोग करने के लिए अपील की। प्रमुख बिजल पासवान ने कहा कि आपदा विभाग की ओर से मृतक में परिजन को मिलने वाली सहायता राशि ससमय देने की बात कही।
लोजपा के सांसद प्रतिनिधि राम कुमार राय ने खाद की कालाबाजारी एवं प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना उजवा से सिमरटोका उसडी से कोनिया सहित आधे दर्जन से अधिक सड़को को ठेकेदार के द्वारा कार्य नही करने के कारण काफी परेशानी लोगो को हो रही है। इस जगहों पर जल्द से सड़क का निर्माण कराया जाय साथ ही लापरवाह संवेदकों के खिलाफ करवाई करना सुनिश्चित करे।
प्रखंड क्षेत्र में कई सड़कें का निर्माण अभी तक अधूरा है एवं दर्जनों सड़के की मरम्मती का राशि मिलने के वावजूद भी संवेदक के द्वारा काम नहीं किया जा रहा है जिस कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जानकार लोगों की माने तो संवेदक 5 वर्ष की अवधि पूरा करने के लिए समय को टाल देते हैं और मरम्मती एवं रखरखाव का राशि बंदरबांट कर लेते हैं।
सदस्यों ने कृषि समन्वयक अमृता कुमारी सुघराईन एवं महिशौथ पंचायत छात्र से अनुपस्थित रहते हैं जिससे किसानों के इनपुट फसल सहायता राशि लेने में काफी कठिनाई होती है।
साथ ही कृषि समन्वयक कौशल कुमार अपने पंचायत केवट गामा नहीं जाकर अन्य क्षेत्र से ही काम करते रहते हैं। वही पंचायत समिति सदस्य अंजनी भारती ने कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा से पूछा गया कि मनरेगा योजना अंतर्गत पंचायत में मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य के द्वारा कौन-कौन सा योजना चलाई जा सकती है।
इसकी जानकारी दिया जाए। वही उन्होंने प्रखंड स्वच्छता समन्वयक से पूछा कि स्वच्छता विभाग की ओर से पूरे प्रखंड में कितने शौचालय के निर्माण किया गया है और इस मध्य में कितनी राशि का भुगतान किया गया है जिसकी जानकारी सदन को उपलब्ध कराया जाए।
मुखिया सह संघ के सचिब राजेश पासवान
ने कहा कि लोगों की भूमि विवाद की समस्या को लेकर अंचलाधिकारी खुद जनता दरबार में नहीं शामिल होकर अपने राजस्व कर्मचारी को भेजते हैं जिससे विवाद का निपटारा नहीं होता है जबकि राज्य सरकार अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को हर सप्ताहिक शनिवारी बैठक में दोनों उक्त दोनों कर्मी को उपस्थित होकर विवाद को निपटाने के लिए आदेश जारी किया गया है।
वही मुखिया श्री पासवान ने कहा कि रैहपुरा से सुघराईन तथा पाई पोखर से सुघराईन तक सड़क अधूरा पडा है जिससे लोगो को काफी परेसानी होती। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने जन समस्या की मुद्दों पर कई तरह के सवाल उठा है।
बैठक के बाद सदस्यों ने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया । मौके पर उप प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ किशोर कुमार,सीओ अखलेश कुमार ,कार्यपालक पदाधिकारी समीर कुमार, बीएओ अमरेश प्रसाद गुप्ता, बीइओ साकेत बिहारी ठाकुर, थाना अध्यक्ष भगवान सिंह, पीएचसी प्रभारी डॉ० सौराभ, सीडीपीओ बिभा कुमारी, पीआरएस शशि कुमार,मुखिया नबल किशोर राय, सुधा देवी, पूनम देवी, समिति सदस्य अन्नू कुमारी, ठक्को सदा, मोहम्मद इस्लाम, लोजोपा सासंद प्रतिनिधि, रामकुमार राय सहित सभी मुखिया ,पंचायत समिति सदस्य एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे।








