आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बिस्फी थाना क्षेत्र के मिल्लत चौक स्थित हमारा पेट्रोल पंप के कर्मियों से बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब पचीस हजार नगद की लूट कर शुक्रवार की शाम छह बजे पुलिस को खुली चुनौती दी। घटना के बाद सभी अपराधी पश्चिमी दिशा की ओर फरार हो गया। पेट्रोल पंप के मालिक मो. शकील उर्फ मदनी ने बताया तीन अपराधी एक अपाची गाड़ी से अचानक पेट्रोल पंप पर आ धमका और कर्मियों को अचानक पिस्टल दिखाकर बैग छीन लिया।
तीनों अपराधी पश्चिम कोकला चोर कमतौल की ओर भाग गए। जब तक लोग समझ पाता तब तक अपराधी भाग चुका था। लुट की सूचना मिलते ही बिस्फी थानाध्यक्ष उमेश पासवान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया। घटना के संबंध में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। किसी भी सूरत में अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा।
जानकारी के अनुसा, घटनास्थल से बिस्फी थाने की दूर महज दो सौ फीट की है। अपराधियों का मनोबल देखकर लोगों दहशत फैला हुआ है।