जाले में महाराज शनिदेव की भव्य मंदिर निर्माण (Construction of Shani Dev temple in the jaley) के साथ आस्था हिलकोरे मार रही हैं। यहां नवनिर्मित भगवान शनिदेव मंदिर में शनिवार को काला ग्रेनाइट पत्थर से निर्मित भगवान शनिदेव की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमा-प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पूर्वक किया गया गया।
स्थानीय जाले के हाट मोहल्ला स्थित ब्रह्मस्थान परिसर में जाले गांव निवासी संतोष कुमार राय के पुत्र सूरज कुमार उर्फ बमबम द्वारा अपने निजी कोष से भगवान शनि देव महाराज का लोहा से नवनिर्मित भव्य मंदिर निर्माण कराकर शनिवार को मंदिर के गर्भगृह में ग्रेनाइट काले पत्थर से निर्मित आदम कद प्रतिमा का स्थापना किया गया।
पंडित मिथिलेश झा
के नेतृत्व में एक दर्जन विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शनिदेव प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पूर्वक किया गया। इस मौके पर आयोजित भगवती जागरण में सैकड़ों श्रद्धालु पूरी रात आस्था के सैलाब में डूबते उतरते रहे। एक से एक भक्तिगीत संगीत से श्रद्धालु जय-जयकार करते रहे।
के नेतृत्व में एक दर्जन विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शनिदेव प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पूर्वक किया गया। इस मौके पर आयोजित भगवती जागरण में सैकड़ों श्रद्धालु पूरी रात आस्था के सैलाब में डूबते उतरते रहे। एक से एक भक्तिगीत संगीत से श्रद्धालु जय-जयकार करते रहे।
आयोजित जागरण में भगवान शनिदेव की पूजा आराधना में शामिल रहे। आज से शनि मंदिर को श्रद्धालु को समर्पित कर दिया गया।
--Advertisement--