होम News Sports दरभंगा न्यूज: बिरौल के खोड़ागाछी में बंपर दस का दम क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच शुरू, शुभारंभ मैच में गणेशपुर इलेवन ने पंकज इलेवन को 118 रन से हराया

दरभंगा न्यूज: बिरौल के खोड़ागाछी में बंपर दस का दम क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच शुरू, शुभारंभ मैच में गणेशपुर इलेवन ने पंकज इलेवन को 118 रन से हराया

0
दरभंगा न्यूज: बिरौल के खोड़ागाछी में बंपर दस का दम क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच शुरू, शुभारंभ मैच में  गणेशपुर इलेवन ने पंकज इलेवन को 118 रन से हराया
दरभंगा न्यूज: बिरौल के खोड़ागाछी में बंपर दस का दम क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच शुरू, शुभारंभ मैच में गणेशपुर इलेवन ने पंकज इलेवन को 118 रन से हराया

बिरौल देशज टाइम्स डेस्क। अनुमंडल के एतिहासिक खेल मैदान खोड़ागाछी बिरौल में बम्पर दस का दम क्रिकेट मैच 5 (Bumper Dus Ka Dum Cricket Tournament) का शुभारंभ रविवार को हुआ।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

 

इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष ललिता झा एवं विशिष्ट अतिथि गणेश झा ने संयुक्त रूप से किया। इसमें राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ियों का प्रदर्शन बिरौल पहले मैच गणेशपुर इलेवन अलीनगर और पंकज इलेवन बिरौल के बीच खेला गया। इसमें गणेशपुर इलेवन ने पंकज इलेवन को 118 रन से पराजित कर दिया।

यह भी पढ़ें : दरभंगा GM Road तिहरा हत्याकांड : पहली बार सामने आई सुकून, राहत, उम्मीद और विश्वास से भरी एक साफ तस्वीर…सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ 

दरभंगा न्यूज: बिरौल के खोड़ागाछी में बंपर दस का दम क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच शुरू, शुभारंभ मैच में  गणेशपुर इलेवन ने पंकज इलेवन को 118 रन से हराया
दरभंगा न्यूज: बिरौल के खोड़ागाछी में बंपर दस का दम क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच शुरू, शुभारंभ मैच में गणेशपुर इलेवन ने पंकज इलेवन को 118 रन से हराया
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गणेशपुर आलेवन की टीम ने 7विकेट खो कर 219 रन बनया। जिसमें जाकिर ने 40गेंद पर 9 छक्के और 10 चौके के मदद से शानदार 103 रन बनाकर आऊट हो गए। इस प्रकार पहले मैच में गणेशपुर टीम के जाकिर शतक बनाने का गौरव प्राप्त किया।
जबाब मे पंकज आलेवन की टीम ने मात्र 102 रन ही बना पाये। मैन ऑफ द मैच जाकिर को दिया गया। हर छक्के चौके पर दर्शकों का चियर्स गर्ल्स मनोरंजन करती रही।
इधर, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को संदेश देते हुए जिप उपाध्यक्ष ललिता झा ने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिसमें हम समाज मे ,देश मे हर तरह से अपना मुकाम बना सकते हैं। जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि खेल ना जात न पात,ना धर्म ना मजहब ना भाषा इन सभी से अलग आपको एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करता है।
मौके पर आयोजन समिति के सचिव आलोक कुमार झा टिंकू,अध्यक्ष विनोद बम्पर, मार्गदर्शक उत्तम सेनगुप्ता,संयोजक अजय बिरौलिया, बीसीसी के पूर्व खिलाड़ी डॉ. तमन्ना, वीआईपी के जिलाध्यक्ष कविता निषाद, सीता देवी, रेणु देवी, शांति देवी, विजय झा सहित बीसीसी रामनगर एवं बस स्टेंड के सदस्यगण मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें : दरभंगा GM Road तिहरा हत्याकांड : पहली बार सामने आई सुकून, राहत, उम्मीद और विश्वास से भरी एक साफ तस्वीर…सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ 

error: कॉपी नहीं, शेयर करें