आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। रहिका थाना क्षेत्र सप्ता वार्ड दस के निवासी व मछुआ संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद मुखिया पर जानलेवा हमला हुआ है। दबंगों ने हमला कर मुखिया को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों ने गंभीरावस्था में प्रमोद को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
जख्मी प्रमोद ने पुलिस को बताया, अपने तालाब में रखी मछली देखने जा रहे थे। इसी दौरान जगतपुर पंचायत के बरैया टोल के पास बब्लू झा सहित पांच लोगों ने मुझे घेरकर हमला बोल दिया। बब्लु झा व राजा झा ने जान से मारने की नीयत से मुझ पर फरसा से हमला कर दिया। मेरी जेब से करीब दो हजार रूपए भी लूट लिए।
सभी दबंग मेरी गर्दन दाबकर हत्या करने ही वाले थे कि शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े। इसी बीच सभी फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर, रहिका थानाध्यक्ष ने बताया, जख्मी के फर्द बयान पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।