दरभंगा के हनुमाननगर से इस बड़ा खुलासा सामने आ रहा है। Deshaj Times की Ground Report करने पहुंची देशज टाइम्स की टीम ने पाया है कि यहां सरकारी फरमान के दो वर्षों से भी अधिक बीत गए, लेकिन आज तक पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर का सफल संचालन नहीं हो सका।
इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए पंचायतों में कार्यपालक सहायकों की ड्यूटी भी लगा दी गई, लेकिन आज तक यह योजना खटाई में ही पड़ा हुआ है।
प्रखंड के पंचायतों में प्रतिनियुक्त
आरटीपीएस कर्मी 12 बजे लेट नहीं, 2 बजे भेंट नहीं की तर्ज पर पंचायत कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।
हफ्ते में तीन दिन उपस्थित व 3 दिन गायब रहना इनकी आदतों में शुमार है। इन कर्मियों की ऐसी गतिविधियों से प्रखंड प्रशासन भी पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इन कर्मियों की मनमानी से पंचायत के लोगों को सरकार की ओर से कई प्रकार की जनहितैषी सुविधाएं मुहैया कराने के बाद भी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर
कभी कभी तो इतनी भीड़ जमा हो जाती है कि गरीब परिवार के लोगों अपने काम के लिए दो-तीन दिन का समय गंवाना पड़ता है।
जानकारी के अनुसार, पंचायत के लोगों को जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज, राशनकार्ड व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पात्र लाभुकों को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पंचायतों में बने पंचायत सरकार भवन पर सरकारी घोषणा के मुताबिक आरटीपीएस काउंटर का संचालन किया जाना है।
जिन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन नहीं है वहां के पंचायत भवन या सामुदायिक भवन पर आरटीपीएस काउंटर संचालित किया जाएगा। इस बात की जानकारी पंचायत के जनप्रतिनिधियों को होने के बाद भी न पंचायत की व्यवस्था संजीदा है,और नही प्रखंड प्रशासन इस ओर गंभीर है।
सहायक समाहर्ता सह बीडीओ अभिषेक पलासिया ने बताया
कि आरटीपीएस काउंटर के सफल संचालन के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में कार्यपालक सहायक तैनात हैं। मोरो में राजनंदनी कुमारी, अरैला में सरफराज, गोदाईपट्टी में प्रकाशनाथ गोस्वामी, पटोरी में प्रभात कुमार, रुपौली में रिया कुमारी, गोढ़ैला में प्रगति कुमारी, नरसरा में आकांक्षा, डीहलाही मे निधि कुमारी, नेयाम छतौना में ब्यूटी कुमारी, रामपुरडीह में जलालुद्दीन, पंचोभ में आकाश कुमार, गोढ़ियारी में सोनल चंद्रा, सिनुआरा में रामस्नेही साह व थलवाड़ा पंचायत में मृणाली कुमारी को पदस्थापित किया गया है।
कार्यपालक सहायकों की ओर से समय पर पंचायत कार्यालय में उपस्थित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जानकारी हासिल कर कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।