दरभंगा के बिरौल से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। ब्रेकिंग न्यूज देशज टाइम्स आप तक सबसे पहले यह खबर पहुंचा रहा है। दरभंगा के बिरौल में रोमियो की हत्या हो गई है। इस मामले में एक ऑडियो भी सामने आया है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाना क्षेत्र के उछटी गांव स्थित खेल मैदान के समीप सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मृतक की पहचान बलहा निवासी विश्वनाथ यादव का पुत्र संदीप कुमार यादव उर्फ रोमियो के रूप में की गई।
पुनि सह थानाध्यक्ष ब्रहमदेव सिंह ने बताया कि प्रथम दृश्या यह हत्या का मामला है। मृतक के माता-पिता दिल्ली में रहते हैं। जिन्हें घटना की सूचना पुलिस ने अपने स्तर से दे दिया है। उनकी ओर से दिये जाने वाले बयान पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
इधर, इस घटना से संबंधित एक ऑडियो भी वायरल हुआ है। इसका छानबीन पुलिस अपने स्तर से कर रही। ग्रामीणों के अनुसार संदीप इंटर का छात्र था। वह पांच दिन पहले दरभंगा से गांव आया था।
You must be logged in to post a comment.