आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जयनगर अनुमंडल से सटे भारत नेपाल से लगने वाली सीमावर्ती जिले के पुलिस पदाधिकारी की बैठक रविवार को जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ सुमीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मौजूद दोनों देशों के पुलिस पदाधिकारियों के बीच जयनगर अनुमंडल से लगने वाली भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा, तस्करी की रोकथाम, असमाजिक तत्वों की गतिविधियों समेत अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
डीएसपी ने बताया कि आसन लोकसभा चुनाव को देखते हुए जयनगर अनुमंडल से अंतरराष्ट्रीय सीमा के तहत जो भी नेपाल के जिला लगते हैं उनके पदाधिकारियो के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें मुख्य रूप से चुनाव को देखते हुए शराब तस्करी, राष्ट्र विरोधी गतिविधि,असमाजिक तत्वों के अलावा प्रतिबंधित सामानो के रोकथाम के साथ जो भी अपराधी प्रवृति के लोग जो भारत से अपराध कर नेपाल में शरण लेते हैं उसकी सूची का आदान प्रदान व उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए ताकि स्वच्छ वातावरण में लोकसभा चुनाव हो सके।
बैठक में जयनगर एसडीओ शंकर शरण ओमी,48 वीं बटालियन एसएसबी जयनगर के समादेष्टा शंकर सिंह, बेनीपट्टी डीएसपी पुष्कर कुमार,फुलपरास डीएसपी सुनीता कुमारी,नेपाल के धनुषा जिला के डीएसपी दिपेन्द्र साही,सिरहा जिला के लहान डीएसपी राजेश थापा,सिरहा डीएसपी माधव राज खरैल,इलाका प्रहरी खजुरी के इंस्पेक्टर सेसकराम खन्दार,जयनगर थानाध्यक्ष उमाशंकर राय अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।





You must be logged in to post a comment.