बिहार के बेगूसराय में अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा। यहां अपराधी हर रोज तांडव कर रहे हैं और व्यवस्था उनके सामने नतमस्तक है। ताजा मामला स्थानीय वैष्णवी ज्वेलर्स का है जहांं बीती रात भी बेखौफ अपराधियों ने जिला मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र स्थित चित्रवाणी सिनेमा हॉल के समीप की इस ज्वेलरी दुकान का दीवार तोड़कर दो लाख के जेवरात ले उड़े।
हालांकि, लॉकर का ताला नहीं टूटा। इसके बाद अपराधियों ने करीब दो लाख की ज्वेलरी जो इधर-उधर पड़ी थी बंटोर कर लेते गए। इस घटना से कर्पूरी स्थान चौक और नौरंगा पुल के बीच स्थित वैष्णवी ज्वेलर्स के अलावे अन्य व्यवसायियों में भारी आक्रोश है।
बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं, स्वर्ण व्यवसायी के साथ लगातार लूट, चोरी, डकैती और छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके कारण व्यवसायियों में दहशत और भय का माहौल है।
पीड़ित व्यवसायी रघुवीर साह ने बताया
शनिवार की रात वह अन्य दिनों की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार की सुबह जब दुकान खोलने गए तो अंदर सब कुछ बिखरा देखकर होश उड़ गए। जिसके बाद छानबीन में पीछे दीवार टूटा हुआ मिला है।
दीवार तोड़कर चोरों ने काउंटर से करीब डेढ़-दो लाख की ज्वेलरी तथा गल्ला से 20 हजार नगद गायब कर दिया। सूचना मिलते ही पहुंची नगर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर चोरों की पहचान एवं उनके गिरफ्तारी की कोशिश चल रही है।