गांव की खबर यही है गांव चाहे बिहार की हो या देश के किसी भी प्रांत के किसी कोने की। गांव आज भी शहरीकरण से बेहद दूर है। गांव की मानसिकता भले सरकार भरपेट भोजन मुफ्त में दे मगर उनके जीवन स्तर को उठाने में कतई मददगार नहीं साबित हो रही।
यही वजह है, घर के सामने से निकलने पर एक व्यक्ति को पालतू कुत्ते से कटवाया और उसे गहरे जख्म दे दिए। हालांकि, मामले में मालिक पर FIR दर्ज हुई है लेकिन इस वैज्ञानिक युग कहें या जहां विश्व युद्ध में आधुनिकतम तकनीक का सहारा लिया जा रहा हो वहां कुत्ते से जख्म देने पर हंसी भी आती है, कुत्ते के बेजा इस्तेमाल पर आक्रोश भी।
ताजा मामला राजगढ़ के तलेन थाना क्षेत्र के ग्राम अब्दापुर का है। यहां घर के सामने से निकलने पर गांव के ही व्यक्ति को पालतू कुत्ते से कटवा दिया, जिससे उसे गहरा जख्म हो गया। पुलिस ने रविवार को आरोपित कुत्ता मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती के अनुसार
ग्राम अब्दापुर निवासी प्रहलाद (50) पुत्र वंशीलाल मोंगिया ने बताया कि बीती शाम गांव के मोहन पुत्र बापूलाल मोंगिया के घर के सामने से निकल रहा था।
तभी उसने मुझ पर पालतू कुत्ता छोड़ दिया। उसके काटने से मेरे पैर में गहरा जख्म हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धारा 289 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।