
आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय कोर्ट परिसर में संघ में 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अधिवक्ता संघ की ओर से झंडोतोलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में जिला जज सहित कोर्ट अन्य सब जज व अधिवक्ताओं की भीड़ थी।
समारोह में झंडातोलन अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने देश के झंडा को उल्टा ही फहरा दिया। इसको लेकर गणतंत्र दिवस के दिन जिला मुख्यालय में दिन भर चर्चा का विषय बना रहा है। कई लोगों ने बताया कि अगर सरकारी व गैर कार्यालयों में उल्टा राष्ट्रीय

झंडा का फहरा दिया जाता तो जिला प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज की जाती लेकिन जहां कानून की बात की जाती है उसी संस्थान के परिसर में उल्टा झंडा फहराया गया। हालांकि बाद में संघ के लोगों ने आनन-फानन में झंडे को सही कर दिया और फिर ….
लहराया शान से तिरंगा
जिला मुख्यालय स्थित वाटसन उच्च विधालय के मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिला प्रभारी सह कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने झंडातोलन करते हुए झांकी व परेड का निरीक्षण किया। मंत्री कुमार ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में भारत के

महान पुरूषों ने अपनी जान देकर देश को आजाद कराया जिन्हे मैं नमन करता हूं। कृषि मंत्री ने कहा कि सबका साथ सबका विकास लक्ष्य को प्राप्त करना है। इसको लेकर केंद्र व राज्य सरकार कार्य कर रही है।

मौके पर डीएम शिर्षित कपिल अशोक, एसपी दीपक वरणवाल, विधायक समीर महासेठ, जिप अध्यक्ष शिला देवी, सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ कामनि बाला, भाजपा जिलाध्यक्ष धनश्याम ठाकुर,अब्दुल कयुम, जिला पार्षद विक्रम शिला देवी समेत अन्य उपस्थित थे।






You must be logged in to post a comment.