दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। तेरह प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ सोमवार को भाकपा माले, आइसा, इनौस के बैनर तले प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मार्च डीएमसीएच कैंपस से शुरू होकर कर्पूरी चौक पर सभा में तब्दील हो गया। मार्च का नेतृत्व इनौस महानगर अध्यक्ष रंजीत कुमार राम व आइसा नेता विशाल मांझी कर रहे थे।
आयोजित सभा में इनौस जिलाध्यक्ष केसरी कुमार यादव ने कहा, केंद्र सरकार संविधान के आरक्षण संबंधी मूल को खत्म करना चाहती है। इस निर्णय के खिलाफ आंदोलन के तेवर को और तेज करने की जरूरत है।
आइसा के मयंक कुमार, भाकपा के भूषण मंडल व रोशन कुमार दीपक,अरुण कुमार यादव, हेमंत यादव, भीम आर्मी के संरक्षक राजेश राम,अमोद कुमार अमन ,निखिल कुमार, मो. शहाबुद्दीन ने भी सभा को संबोधित किया।