जाले,देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय कॉलेज मैदान में आयोजित काजी मौलाना मुजहिदुल इस्लाम कासमी क्रिकेट कप टूर्नामेंट के फाइनल मैच में छपरा प्रिंस क्रिकेट क्लब सारण ने रॉयल इंस्टच्यूट क्रिकेट क्लब समस्तीपुर को 31 रन से पराजित कर टूर्नामेंट कप पर तीसरी बार कब्जा जमाया। टॉस जीत कर छपरा प्रिंस क्रिकेट क्लब सारण के कप्तान मो. रहमान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। छपरा की टीम ने सात विकेट गंवाकर 140 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर समस्तीपुर के सामने 141 का लक्ष्य रखा।
खेल के प्रारंभ में छपरा टीम के ओपनर बल्लेबाज ऋषव कुमार व राजा ने निराशाजनक खेल का प्रदर्शन किया। मात्र तीन ओवर खोकर मात्र 12 रन बनाकर दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। वहीं अमित पांडेय ने खेल को संभालते हुए तीन चौके व तीन छक्कों के बदौलत 22 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए। इस तरह छपरा टीम के सभी खिलाड़ी ताबड़तोड़ रन की बौछार कर दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए समस्तीपुर की टीम ने सभी ओवर खोकर नौ विकेट गंवाकर मात्र 109 रन बनाकर इसके सभी खिलाड़ी आउट हो गए।
विजेता टीम छपरा प्रिंस क्रिकेट क्लब के कप्तान कैप्टन मो. रहमान को सांस्कृतिक युवा मामलों के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि व स्थनीय विधायक जीवेश कुमार ने उप विजेता टीम समस्तीपुर रॉयक इंस्टीच्यूट क्रिकेट क्लब समस्तीपुर कप्तान हर्ष द्विवेद को संयुक्त रूप से कप प्रदान किया।
सम्मानित किए गए लोग
इस मौके पर खिलाड़ियों के साथ क्षेत्र के आम लोगों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कप व मेंमेंटों देकर सम्मानित किया। वहीं क्रिकेट खिलाड़ियो में बेस्ट फील्डर समस्तीपुर के मो. फैसल, वेस्ट कीपर, मिस्टर राज, बेस्ट बॉलर अयान खान मैन ऑफ द मैच छपरा के अमित पांडेय मैन ऑफ सीरीज मो. फैसल को दिया गया। अंपायर विपिन कुमार पाठक, रणजीत सिंह व अभय झा को मोमेंटो देकर व उद्घोषक मोहन भंडारी को, बेस्ट स्कोरर मिर्जा सिराज व उत्कृष्ट किसान डॉ. निरंजन पूरी को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया।
कक्ष का किया मंत्री ने शुभारंभ
वहीं, काजी अहमद डिग्री कॉलेज में विधायक जीवेश कुमार के एच्छिक कोष से नवनिर्मित 40/ 50 के वर्ग कक्ष का उद्घाटन मंत्री श्री कुमार ने किया। मौके पर उपप्रमुख डॉ. राजिक,डॉ निरंजन पूरी,अहमद अली तमन्ने,धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के अध्यक्ष मिर्जा वसीम रज वेग ने किया।