दरभंगा। पर्यटन संस्थान, वार्ड 21, दरभंगा के डेढ़ सौ तीर्थ यात्री काशी (वाराणसी) के लिए रवाना हुए। कोरोना काल में यह यात्रा स्थगित थी। इसकी रफ्तार धीमी होते ही यह यात्रा प्रारंभ हुई।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
एक सप्ताह पहले वार्ड से 72 सदस्ययी ज़ियारत दल देवा शरीफ (बाराबंकी) से लौटा है। उसके बाद हिंदू तीर्थ यात्रियों का यह संक्षिप्त दौरा है।

पार्षद मधुबाला सिन्हा ने बताया
कि इस वर्ष आगे चार धाम यात्रा, अमरनाथ यात्रा और अजमेर, हाजी अली ज़ियारत का कार्यक्रम भी है, जिसका ट्रेन आरक्षण चार माह पूर्व अप्रैल से होगा।
जानकारी के अनुसार, 2014 से दरभंगा पर्यटन संस्थान, वार्ड 21, दरभंगा की ओर से ज़ियारत एवं तीर्थ यात्रा में ढाई हजार लोग यात्रा कर चुके हैं, जिसमे अधिकतर बुजुर्ग हैं। कोरोना काल में दो वर्षों से इसे स्थगित किया गया था।
You must be logged in to post a comment.