दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने रविवार को दरभंगा में कहा कि भाजपा सत्ता का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग कर रही है। भाजपा को हराना सीपीआईएम का मुख्य लक्ष्य (Sitaram Yechury attacked BJP) है।

राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी
समस्तीपुर में आयोजित राज्य सम्मेलन में भाग लेने दरभंगा हवाई अड्डा पर उतरे थे जहां से समस्तीपुर में आयोजित सीपीआईएम के 23वें राज्य सम्मेलन में शिरकत करने जा रहे थे। मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। कहा, भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग के सामने कई कंप्लेन मौजूद हैं। लेकिन, कार्रवाई के बदले सत्ता के साथ खड़ी है।

सीताराम येचुरी ने कहाकि अभी पूरे मुल्क के अंदर पार्टी का सभी इकाई का सम्मेलन हो रहा है इसी कड़ी में समस्तीपुर में छह सात आठ मार्च को राज्य सम्मेलन होने जा रहा है।

इससे पूर्व एटमी चौक पर सीपीआईएम दरभंगा की ओर से सीताराम येचुरी का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया। सीपीएम के जिला मंत्री अविनाश कुमार ठाकुर, पूर्व जिला मंत्री हृदय नारायण यादव, राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने येचुरी को को माला पहनाकर क्रांतिकारी अभिवादन किया। मौके पर पेंशनर एसोसिएशन की ओर से भी फूल माला से श्री येचुरी का स्वागत किया गया।

वहीं, पत्रकारों से बातचीत में श्री येचुरी ने कहा कि आज भाजपा सत्ता का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग कर रहा है। भाजपा को हराना सीपीआईएम का मुख्य लक्ष्य है। भाजपा के राज में सभी संवैधानिक संस्था को ठीक ढंग से नहीं चलाया जा रहा है। कुछ काम नहीं हो रहा है। धारा 370 नागरिकता कानून कोर्ट में तीन साल से सुनवाई नहीं हो रहा है। चुनाव आयोग के सामने कई कंप्लेन मौजूद हैं। लेकिन कार्रवाई के बदले सत्ता के साथ खड़ी है।
सीबीआई और ईडी भी सरकार की चाकरी में लगी हुई है। गरीबी, बीमारी और भ्रष्टाचार परचम पर है। नीति आयोग के मुताबिक बिहार पिछड़ा राज्य की अंतिम श्रेणी में है। ठीक से काम नहीं हो रहा है। भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर है। बिहार में विधि व्यवस्था ठीक नहीं है।
सीपीआई एम के लिए भाजपा को दूर रखना देश की एकता और अखंडता के रक्षा करना पार्टी का मुख्य कर्तव्य। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य ललन चौधरी, विनोद कुमार झा, श्याम भारती, जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत, जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर मंटू, पेंशनर एसोसिएशन के जिला सचिव नरेंद्र मंडल मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.