आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन-जटही बॉर्डर स्थित राजघाट बस स्टैंड के निकट आयोजित यज्ञ मेला में टावर झूला से गिरकर एक युवक दुर्गापट्टी गांव के बिकाऊ महतो के अठारह वर्षीय पुत्र अजीत कुमार की मौत हो गई। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पिपरौन बॉर्डर पर चल रहे यज्ञ मेला में युवक मेला देखने गया था। जहां टावर झूला से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे ग्रामीणों ने ततकाल उमगांव पीएचसी में भर्ती करा दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पीएचसी प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतक का सिर व एक हाथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था।